#Meerut देश यूपी

मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत एवं बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक नियुक्त

nomination election मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत एवं बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक नियुक्त

मेरठ। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी मेरठ अनिल ढींगरा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मा0 प्रेक्षकों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में जनपद जनपद मेरठ की सात विधानसभाओं में से तीन विधानसभा क्षेत्र जिसमें सरधना मुजफ्फरनगर में, सिवालखास बागपत में तथा हस्तिनापुर बिजनौर क्षेत्र में आती है।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा मेरठ लोकसभा क्षेत्र के लिए डा0 नरेन्द्र कुमार गुप्ता आईएएस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है जिनको सम्पर्क नम्बर फोन/फैक्स 0121-2667140, मो0 09528781621 है तथा सर्किट हाउस के कक्ष संख्या 04 में सांय 04 बजे से 05 बजे तक मा0 प्रेक्षक से मिला जा सकता है।

उन्होंने बताया कि अमिताभ भट्टरचार्य आईआरएस को जनपद का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 09528547884 है तथा सर्किट हाउस के कमरा न0 03 में प्रातः 10.30 बजे से अपराहन 12 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। जनपद मेरठ के लिए मा0 प्रेक्षक केसर खालिद आईपीएस को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है जो सर्किट हाउस के कक्ष संख्या 05 में निवासरत है।

उन्होंने बताया कि हस्तिनापुर जो बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में है के लिए आदेश टीटरमारे आई.ए.एस. को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है जिनका सम्पर्क नम्बर 01342-262265, व मो0 09410260917 है।

उन्होंने बताया कि सरधना जो मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में है के लिए श्री अरूण बाबू पेमुला आई.ए.एस. को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है जिनका सम्पर्क नम्बर 0131 -2432600, व मो0 09528775167 है। लोनिवि निरीक्षण भवन के कक्ष संख्या में सांय: 04.00 बजे से 05.00 बजे तक मा0 प्रेक्षक से मिला जा सकता है।

उन्होंने बताया कि सिवालखास जो बागपत लोकसभा क्षेत्र में है के लिए डा0 वी0 तिरूपुगल आई.ए.एस. को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है जिनका सम्पर्क नम्बर 01234-2220733, व मो0 07248568924 है। लोनिवि निरीक्षण भवन में प्रातः 09.30 बजे से 10.30 बजे तक मा0 प्रेक्षक से मिला जा सकता है।

Related posts

देश में कोरोना बेकाबू: पिछले 24 घंटों में मिले एक लाख 41 हजार 986 नए केस, 285 लोगों की हुई मौत

Rahul

पीएम मोदी की एयरपोर्ट पर स्क्रिनिंग वाले बयान पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- फिर पहला केस कहां से आया

Rahul srivastava

ललितपुरः बरसात में बढ़ा सर्पदंश का कहर, ओझाओं के चक्कर में 7 लोगों ने गंवाई जान

Shailendra Singh