featured देश हेल्थ

देश में कोरोना बेकाबू: पिछले 24 घंटों में मिले एक लाख 41 हजार 986 नए केस, 285 लोगों की हुई मौत

coronavirus 8 scaled e1604638810593 देश में कोरोना बेकाबू: पिछले 24 घंटों में मिले एक लाख 41 हजार 986 नए केस, 285 लोगों की हुई मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 285 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 3071 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 83 हजार 463 की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 72 हजार 169 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 463 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 485 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 12 हजार 740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अबतक 154 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
कोरोना टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 154 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 90 लाख 59 हजार 360 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 154.77 करोड़ लोगों को डोज़ दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू आज से शुरू, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को यात्रा की होगी इजाजत

Related posts

केंद्र सरकार ने अगले छह महीने तक नागालैंड को किया अशांत क्षेत्र घोषित

Aman Sharma

आत्मनिर्भर भारत की योजना पर सवालिया निशान..

Rozy Ali

फ्लाईट का उद्घाटन करने गए सीएम, बीजेपी नेताओं को देख वापस लौटे

lucknow bureua