Breaking News featured देश

भाजपा ने CRPF के पूर्व DG प्रकाश मिश्रा को ओडिशा से बनाया प्रत्याशी, हाल ही में Join की थी BJP

crpf Dg prakash mishra भाजपा ने CRPF के पूर्व DG प्रकाश मिश्रा को ओडिशा से बनाया प्रत्याशी, हाल ही में Join की थी BJP

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP LIST) की एक और लिस्ट जारी हुई है. बीजेपी की इस 8वीं लिस्ट पूरी तरह से ओडिशा के लिए है और इसमें 2 उम्मीवारों के नाम हैं. बीजेपी (BJP Candidate List News) की इस लिस्ट के अनुसार, सीआरपीएफ के पूर्व डीजी प्रकाश मिश्रा को ओडिशा के कटस से टिकट दिया गया है. इसके अलावा इस लिस्ट में एक और नाम हैं, एम.ए.के स्वाइन का, जिन्हें कंधमाल से टिकट मिला है.
सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा रविवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे और अब वह भारतीय जनता पार्टी की ओर से कटक से उम्मीदवार हो गए हैं. वह ओडिशा के डीजीपी भी रह चुके हैं. इससे पहले रविवार को बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह (Raman Singh) के बेटे का टिकट काटा गया है. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) अभी राजनंदगांव से सांसद हैं. इसके अलावा पार्टी ने सांसद रमेश बैस का टिकट काटा है. रमेश बैस रायपुर से सांसद हैं. बीजेपी की इस लिस्ट के अनुसार अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) की जगह राजनंदगांव से संतोष पांडे और रायपुर से रमेश बैस की जगह सुनील सोनी को टिकट दिया गया है. बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के मौजूदा सभी सांसदों का टिकट काटने की बात कही थी.

Related posts

हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर पद्म पुरस्‍कारों की घोषणा

Rani Naqvi

गुजरात चुनावः रैली में थाली-बेलन लेकर पहुंची महिलाएं, मंच से लौटे मंत्री

Vijay Shrer

पीएम मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण को जेपी नड्डा ने कहा ‘ट्रू स्टेट्समैन’

Neetu Rajbhar