यूपी

निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही पर दर्ज करें एफआईआर: डीएम मेरठ

DM Meerut Election निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही पर दर्ज करें एफआईआर: डीएम मेरठ

संवाददाता, मेरठ। निर्वाचन सम्बंधी दायित्वों में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसका उदारण जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मेरठ के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए दिया है। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय समय पर अवगत कराया गया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है यदि इसमें कोई व्यवधान डालने की कोशिश करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मेरठ के प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश को वीडियो अवलोकन टीम प्रभारी के रूप में डयूटी लगायी गयी थी, जिसके लिए लापरवाही पाये जाने पर इनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट/निलम्बन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

Related posts

लखनऊ: जिला पंचायत व ब्‍लॉक प्रमुख चुनावों पर चर्चा, बनाया अहम प्‍लान   

Shailendra Singh

टेंपो चालकों व पटरी दुकानदारों को 15 से लगेगा टीका

sushil kumar

लखनऊ में होंगे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, करेंगे चुनावी मंथन

Shailendra Singh