यूपी

ईवीएम मशीन की बारिकियों को ध्यान से समझें ट्रेनर्स: निर्वाचन अधिकारी मेरठ

anil dhingra dm meerut ईवीएम मशीन की बारिकियों को ध्यान से समझें ट्रेनर्स: निर्वाचन अधिकारी मेरठ

संवाददाता, मेरठ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराने तथा मतदान के दिन किसी प्रकार समस्या न उत्पन्न हो इसके दृष्टिगत आज चै0 चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन सभागार ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स एवं सैद्धान्तिक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया।  जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल ढींगंरा नेे कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें ताकि वह आगे कार्मिकों को सही से प्रशिक्षित कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संचालन से लेकर उसको सील करने तक सभी जानकारियों का मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया।

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मास्टर ट्रेनर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन संचालन की जो पुस्तिका उन्हें हस्तगत करायी गयी है उसका वह सही से अध्ययन करें ताकि वे अपने अन्य कार्मिको को ठीक प्रकार से प्रशिक्षित कर सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई शंका हो तो वह अनेकों बार पूछ सकता है तथा अपनी शंका को दूर कर सकता है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि मतदान के समय किसी भी कार्मिक को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के संचालन एवं उसको सील करने में कोई बाधा न आ सके तथा निर्वाचन कार्य निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामचन्द्र ने भी मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम मशीन की बारिकियों एवं उसमें बरती जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताया। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के संचालन के सम्बंध में पावर पाइंट एवं मैनुअल द्वारा सभी बारिकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं मास्टर ट्रेनर्स की सभी शंकाओं का निराकरण किया।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/पीडी भानू प्रताप सिंह, एसीएम अमिताभ यादव, सुनीता सिंह, तथा सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Lucknow: कंटेनमेंट जोन के लिए डीएम ने जारी किए नंबर, अब घर बैठे मंगाएं दवाई

Aditya Mishra

Mafia Ashraf brother in law Arrested: यूपी एसटीएफ ने माफिया अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली से किया गिरफ्तार

Rahul

Saharanpur: 23 को जिले में रहेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानिए पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra