देश यूपी

टैगिंग हेतु दिव्यांग मतदाता मित्र के मोबाइल पर विवरण भेंजे दिव्यांग मतदाता: सीडीओ

election Meerut टैगिंग हेतु दिव्यांग मतदाता मित्र के मोबाइल पर विवरण भेंजे दिव्यांग मतदाता: सीडीओ

संवाददाता, मेरठ। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप आर्यका अखौरी ने बताया कि लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा को बनायें रखने में दिव्यांगजनों की अहम भूमिका है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये है कि जनपद में निर्वाचन के दिन दिव्यांगजनों को निर्वाचन सम्बंधी सभी आवश्यक सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हो। उन्होंने जनपद के सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्वाचन सम्बधी सुविधाओं को सुगमता से प्राप्त करने हेतु वह ईआरओ नेट (म्त्व् छम्ज्) पर अपनी टैगिंग अवश्य करायें।

उन्होंने बताया कि ईआरओ नेट (म्त्व् छम्ज्) पर टैगिंग के लिए दिव्यांग मतदाता अपने मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड की डिटेल के साथ दिव्यांगता का अंकन कर जनपद मेरठ में नियुक्त दिव्यांग मतदाता मित्र के मो0 नम्बर 7055362700 पर मैसेज या व्हाटस-ऐप द्वारा अपना विवरण भेजे सकते हैं। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं से कहा कि वह अपनी सूचना शीघ्र-अतिशीघ्र भेंजे ताकि ईआरओ नेट पर टैगिंग टैंगिग का कार्य पूर्ण कराकर उन्हें निर्वाचन के समय निर्वाचन से सम्बंधित सुविधांए उपलब्ध करायी जा सके।

Related posts

तेज हुआ बंगला विवाद, तेजस्वी को बंगला खाली करना चाहिए- सुशील मोदी

Pradeep sharma

लव जिहाद के नाम पर बेरहमी से की हत्या, बनाया वीडियो

Vijay Shrer

लश्कर के आतंकी कयूम का खुलासा: फौज ने दी थी ट्रेनिंग

Rahul srivastava