दुनिया

ब्रिटिश सांसदों ने प्रधानमंत्री टेरीजा-मे के ब्रेग्जिट करार को दूसरी बार खारिज किया

brexit deal british ब्रिटिश सांसदों ने प्रधानमंत्री टेरीजा-मे के ब्रेग्जिट करार को दूसरी बार खारिज किया

एजेंसी, लंदन। ब्रिटेन की संसद ने मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री टेरीजा मे के ब्रेग्जिट करार को दूसरी बार खारिज कर दिया। इससे ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की तय तारीख से दो हफ्ते पहले देश अनिश्चितता के दौर में चला गया है। ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ ने 242 के मुकाबले 391 वोटों से इस करार को खारिज कर दिया।

इससे पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने ब्रेक्जिट समझौते पर अपनी कन्जर्वेटिव पार्टी के सांसदों से अपील की थी कि वे अपनी ‘निजी प्राथमिकताओं’ को दरकिनार कर इस समझौते पर एकजुट हों। ब्रिटेन को 29 मार्च को 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से अलग होना है लेकिन मे इस संबंधी समझौते को लेकर संसद में समर्थन हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

टेरीजा ने पिछले महीने अपनी पार्टी के सभी 317 सांसदों को पत्र लिखकर अपील की थी कि वे ‘निजी प्राथमिकताओं’ को दरकिनार करें। उन्होंने चेताया था कि यदि ब्रिटेन बिना किसी समझौते के ईयू से बाहर निकलता है तो इससे ‘हमारी अर्थव्यवस्था और आमजन के दैनिक जीवन पर बुरा असर पड़ेगा। इससे देश और यूरोपीय संघ में रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’

गौरतलब है कि ब्रिटेन के ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ ने जनवरी में भी समझौते को खारिज कर दिया था और इसमें ठोस बदलाव न होने की स्थिति में इसके मंगलवार को भी ऐसा ही करने की आशंका थी। मे की इस हार के बाद ब्रिटेन के सांसद बुधवार को वोट देंगे कि बिना समझौते के 29 मार्च को ईयू को छोड़ा जाए अथवा नहीं।

Related posts

पाक विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को बताया अनपढ़, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब भी नहीं पता होगा

rituraj

पाकिस्तान के आम आदमियों पर बढ़ रहा कर्ज का बोझ, भारी मात्रा में बेरोजगार हो जाएंगे लोग

bharatkhabar

आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट में आया श्रीनगर

Pradeep sharma