पर्यटन लाइफस्टाइल

‘चायडिक्ट्स’ ने की नई शुरुआत, एक हफ्ते की कमाई का 25% अंशदान सेना के नाम

chaydikts 'चायडिक्ट्स' ने की नई शुरुआत, एक हफ्ते की कमाई का 25% अंशदान सेना के नाम

संवाददाता, मेरठ। अगर आपको चाय पीने की आदत है और आपको कोई बेहतर जगह चाहिए जहां देशी अंदाज में शाही स्वादी मिल सके तो आपका चायडिक्ट्स पर स्वागत है।

“गायत्री फूड एण्ड कैफे एण्टरप्राइजेस की यह पहली यूनिट है जहां पर चाय के कई प्रकार फ्लेवर मौजूद होंगे, यहां पर आप आराम से बैठकर फुरसत के छड़ों में चाय पी सकते हैं।”

अनुभव, संचालक

मंगलवार को मेरठ बाईपास पर ‘चायडिक्ट्स’ ने ऑगेनिक चाय की पहली युनिट की शुरुआत की और बताया कि यहां पर दर्जनों फ्लेवर में चाय के शौकीन लोगों को स्नेक्स के साथ आराम से बैठकर पीने का मौका मिलेगा।

संचालक अनुभव ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि चाय के माध्यम से देश सेवा की जाए। उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए अपने इस यूनिट पर अगले एक हफ्ते तक हुई विक्री का 25% सेना के नाम समर्पित किया है। एक बार यहां अवश्य जाएं और चाय का आनंद लें।

Related posts

World Pneumonia Day: निमोनिया से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Neetu Rajbhar

अगर लव लाइफ से प्यार और रोमांस हो गया है गायब, तो इन चीजों से लाएं वापस

mohini kushwaha

जब रिश्तों में आ जाएं दूरियां, तो ये उपाय करेंगे काम

Anuradha Singh