Breaking News featured देश

सर्जिकल स्ट्राइक के साइड इफेक्ट : हाफिज सईद बोला जल्द देंगे करारा जवाब

Hafiz Saeed said will teach India soon what is surgical strike सर्जिकल स्ट्राइक के साइड इफेक्ट : हाफिज सईद बोला जल्द देंगे करारा जवाब

नई दिल्ली। भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ जमात उद दावा सरगना हाफिज सईद की भी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। भारत द्वारा पीओके में घुसकर 50 आतंकियों को मार गिराने की घटना ने न केवल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हिला कर रख दिया है बल्कि भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाला हाफिज सईद भी सदमे में है। इसी क्रम में जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने शुक्रवार को भारतीय सेना के हमले में मारे गए आतंकियों और पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धाजंलि देते हुए भारत को धमकी दी है।

hafiz-saeed-said-will-teach-india-soon-what-is-surgical-strike

भारत को धमकी देते हुए ट्विटर पर हाफिज ने एक के बाद एक लगातार कई पोस्ट साझा किए और लिखा, भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की बात खुद कबूली है हम उनको जल्द की इसका माकूल जवाब देंगे।

 

बता दें कि भारतीय फौज ने बुधवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने कहा कि भारत को पुख्ता जानकारी मिली कि कुछ आतंकवादी एलओसी पर लॉन्चिंग पैठ पर इक्ट्ठे हुए हैं। और उनका मकसद भारत में हमला करना हैं तो भारत ने सीमा के उस पार सर्जिकल स्ट्राइक की है। रनवीर सिंह ने कहा कि भारत किसी भी कीमत पर एलओसी पर किसी भी तरह के नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।

भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया है। जिसके चलते सीमा से सटे गांवों को खाली कराया गया है और तीनों सेनाओं को तुरंत कार्यवाई के मोड पर रखा गया है। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक नेता इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कायर करार देते हुए किया युद्ध से किसी भी तरह की समस्या की हल नहीं निकल सकता।

Related posts

कोरोना के ‘डेल्टा+’ वैरिएंट को लेकर MP से सटे झांसी में भी अलर्ट  

Shailendra Singh

सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम पर लगा घूस लेने का आरोप

Rani Naqvi

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सैलरी मे होगी तीन गुना की बढोत्तरी !

Rahul srivastava