बिहार

बिहार में उरी हमले में शहीद हुए जवान को दी गई अंतिम विदाई

final farewell to the young man who was killed in the attack Uri बिहार में उरी हमले में शहीद हुए जवान को दी गई अंतिम विदाई

आरा।जम्मू एवं कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवान राजकिशोर सिंह का यहां शनिवार को गंगा नदी के केवतिया घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव शरीर शनिवार सुबह बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव पीपरपांती लाया गया था। शहीद के पार्थिव शरीर को घर लाए जाने के साथ ही घर और गांव का माहौल गमगीन हो गया। उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे आस-पास के इलाके के लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

final-farewell-to-the-young-man-who-was-killed-in-the-attack-uri

शहीद की अंत्येष्टि में जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश के साथ कई गणमान्य लोग शामिल थे। सेना के जवानों ने उन्हें नम आंखों से सलामी दी। सैकड़ों लोगों ने भी उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।राजकिशोर के 10 वर्षीय बेटे हेमंत सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। राजकिशोर का शव जैसे ही शनिवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा पूरा गांव ‘राज किशोर अमर रहे’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारों से गूंज उठा। शव के पहुंचते ही हजारों लोग उनकेअंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

पिता का पार्थिव शरीर देखकर उनकी 12 वर्षीय बेटी सुहानी रो पड़ी। वहीं, शहीद की पत्नी कंचन देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। उल्लेखनीय है कि उड़ी में बीते 18 सितंबर को सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए 35 वर्षीय जवान राज किशोर सिंह ने दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। राजकिशोर का शव शुक्रवार शाम पटना लाया गया था।

Related posts

बिहार विधानसभा चुनाव : महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र, 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा

Pritu Raj

मोदी ने की भविष्यवाणी, कहा-लालू परिवार पर दाखिल होगी चार्जशीट,जाएगा जेल

Breaking News

बिहार में शराबबंदी से घटा है अपराध : नीतीश

bharatkhabar