दुनिया

पाकिस्तान ने दक्षेस शिखर सम्मेलन को रद्द करने की घोषणा की

Saarc पाकिस्तान ने दक्षेस शिखर सम्मेलन को रद्द करने की घोषणा की

इस्लामाबाद| पाकिस्तान ने इस साल नवम्बर में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन को रद्द करने की शुक्रवार को औपचारिक घोषणा की। विदेश कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, “दक्षेस चार्टर की मूल भावना का उल्लंघन हुआ है, क्योंकि एक सदस्य राष्ट्र ने अपने द्विपक्षीय समस्याओं के लिए क्षेत्रीय सहयोग के बहुपक्षीय मंच को आघात पहुंचाया। बयान के मुताबिक, “दक्षेस के तहत पाकिस्तान क्षेत्रीय सहयोग को बेहद महत्ता प्रदान करता है और दक्षेस के 19वें शिखर सम्मेलन की जल्द से जल्द मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध है।

saarc

 

जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर 18 सितम्बर को आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत ने सम्मेलन में शिरकत न करने का फैसला लिया है, जिसके बाद अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश के साथ ही शुक्रवार को श्रीलंका ने भी सम्मेलन में न जाने का ऐलान किया। बयान में यह भी कहा गया है कि भारत ने दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल न होकर इसकी प्रक्रिया में बाधा डाली है, जिसकी पाकिस्तान निंदा करता है। शिखर सम्मेलन 9-10 नवम्बर को होना था।

बयान के मुताबिक, “दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल न होने का भारत का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र में गरीबी के खिलाफ लड़ाई के आह्वान का विरोधाभासी है। विदेश विभाग ने कहा कि दक्षेस के अध्यक्ष नेपाल के माध्यम से इस्लामबाद में शिखर सम्मेलन के आयोजन की नई तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी।

 

Related posts

चिली में विमान दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

Anuradha Singh

नवाज शरीफ को देना पड़ सकता है पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा !

Breaking News

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने दिया भारत को समर्थन

Breaking News