Breaking News featured देश

58 साल बाद प्रधनमंत्री के ‘घर’ पर राहुल गांधी करेंगे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

rahul gandhi priyanka gandhi congress 58 साल बाद प्रधनमंत्री के 'घर' पर राहुल गांधी करेंगे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

एजेंसी, नई दिल्ली। #LokSabha #Election2019 की घोषणा के बाद कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस चुनावी बिगुल पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात से फूंकने जा रही है।

गुजरात में सीडब्ल्यूसी की आखिरी बैठक 1961 में होने के 58 साल बाद कांग्रेस गुजरात में कार्यसमिति की बैठक दुबारा कर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार जनसभा संबोधित कर सकती है। एक महीने के भीतर ये दूसरा मौका है जब राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे।

कांग्रेस की इस बड़ी बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और मोदी सरकार को कैसे घेरा जाए, इस पर चर्चा होगी. कांग्रेस की ओर से सभी दिग्गज नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जन संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे।

“गुजरात में 58 साल बाद मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पार्टी में शामिल होंगे। जानिए पार्टी के लिए क्या खास तैयारियां की गई हैं।”

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, एके एंटोनी, गिरिजा व्यास, जनार्दन द्विवेदी, मोहसिना किदवई, केसी वेणुगोपाल, वीरप्पा मोइली, और मुकुल वासनिक भी शामिल हुए. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा हुई. बैठक में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

गुजरात में कब पड़ेंगे वोट?

गुजरात की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा. गुजरात के बड़े शहरों की बात करें तो कच्छ, पाटन, गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर, आणंद, दाहोद, वडोदरा, सूरत, भरूच में 23 अप्रैल को ही वोट डाले जाएंगे.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का कार्यक्रम

  • सुबह 9.45 बजे: साबरमति गांधी आश्रम अहमदाबाद में प्रार्थना सभा होगी
  • सुबह 10.25 बजे: शाही बाग में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
  • सुबह 10.35 बजे: सरदार बल्लभ भाई पटेल मेमोरियल में सीडब्लयू सी की बैठक शुरू होगी
  • दोपहर 12.45 बजे: लंच
  • दोपहर 01.30 बजे: गांधीनगर के त्रिमंदिर मैदान पर जन आक्रोश रैली होगी

Related posts

24 नवंबर 2021 का पंचांग: बुधवार, जानें आज का शुभकाल और तिथि

Neetu Rajbhar

कांग्रेस उठाएगी सरकार की विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज

Rani Naqvi

Women’s Day 2021: बरेली का एयरपोर्ट आज से शुरू, महिला क्रू ही करेंगी फ्लाइट का संचालन

sushil kumar