Breaking News featured राज्य

ममता बनर्जी का आरोप: भाजपा बंगाल में कराना चाहती थी एक और हमला

mamta bnaarji bengal TMC ममता बनर्जी का आरोप: भाजपा बंगाल में कराना चाहती थी एक और हमला

एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की प्रक्रिया को लंबा इसलिए खींचा गया है ताकि भाजपा (BJP) बंगाल को परेशान करने की अपनी योजना के तहत एक और हमला (स्ट्राइक) करा सके. राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC)की प्रमुख ममता ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी जाएगी।

ममता (Mamata Banerjee) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने मुझे बताया है कि एक और हमला (स्ट्राइक) होगा. मैं नहीं कह सकती कि किस तरह का हमला. अप्रैल में तथाकथित… तथाकथित… तथाकथित के नाम पर. इसी वजह से यह (मतदान की प्रक्रिया) 19 मई तक जारी रहेगी।’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘कृपया मुझे गलत तरीके से पेश नहीं करें. चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. लेकिन पश्चिम बंगाल में माहौल खराब करना भाजपा की योजना का हिस्सा है.’ टीएमसी प्रमुख (Mamata Banerjee) की टिप्पणियों को भारत की ओर से की जा सकने वाली संभावित सैन्य कार्रवाई की तरफ इशारा माना जा रहा है. ममता के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा ने उनके आरोप को ‘बेबुनियाद’ करार दिया.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया, ‘बेबुनियाद आरोप लगाना उनकी आदत है. वह हवा में बातें करती हैं. यदि उनके पास सबूत है तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए.’ बता दें, पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत और उसके बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले को लेकर ममता (Mamata Banerjee) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘युद्ध उन्माद’ पैदा करने का आरोप लगाया था. ममता ने यह भी कहा था कि जवानों की जिंदगी चुनावी राजनीति से कहीं ज्यादा कीमती है, लेकिन देश को जानने का हक है कि वायुसेना के हमले के बाद बालाकोट में दरअसल हुआ क्या।

Related posts

सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

mahesh yadav

अलमोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश, जनजीवन हुआ अस्त – व्यस्त

Rahul

सीएम रावत ने जिलाधिकारियों को आरक्षण के संबंध में आंदोलन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये

Rani Naqvi