Uncategorized

तेल, गैस कारोबार में निजी व विदेशी निवेश के लिए हुए अहम बदलाव

oil gas company nivesh तेल, गैस कारोबार में निजी व विदेशी निवेश के लिए हुए अहम बदलाव

एजेंसी, नई दिल्ली। सरकार ने तेल एवं गैस खोज के क्षेत्र में निजी और विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिये इससे जुड़ी नीति में अहम बदलाव किये हैं। सरकार कम खोज वाले ब्लॉक में निवेशक द्वारा तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने की स्थिति में उस पर लाभ में कोई हिस्सा नहीं मांगेगी।

घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिये निजी और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। सभी अवसादी बेसिनों के लिये एक समान अनुबंध व्यवस्था की ढाई दशक पुरानी नीति में बदलाव करते हुए नई नीति में अलग-अलग क्षेत्रों के लिये भिन्न नियम बनाये गये हैं। इसके तहत वैसे क्षेत्रों के लिये अलग-अलग नियम होंगे जहां पहले से उत्पादन हो रहा है और ऐसे क्षेत्र जहां

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार बेसिन की स्थिति पर विचार किये बिना उत्पादकों को भविष्य में बोली दौर में तेल एवं गैस के लिये विपणन और कीमत के मामले में आजादी होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 फरवरी को नियम में बदलाव को मंजूरी दी। इसमें कहा गया है कि भविष्य में सभी तेल एवं गैस क्षेत्र या ब्लाक का आबंटन प्राथमिक रूप से खोज कार्यों को लेकर जतायी गयी प्रतिबद्धता के आधार पर किये जाएंगे।

Related posts

अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का राष्ट्रपति ने किया शिलान्यास

sushil kumar

30 साल का सफर पूरा कर चुका ‘www’, इंटरनेट के जन्मदिन पर गूगल मना रहा जश्न

bharatkhabar

बिहारः बुहाना थाने में तैनात कांस्टेबल की बाइक ट्राले से टकराई, तीन की मौत

mahesh yadav