Uncategorized

अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का राष्ट्रपति ने किया शिलान्यास

c584d9294add4ba8542f9100a4ef24e7 अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का राष्ट्रपति ने किया शिलान्यास

लखनऊ। राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने अपने लखनऊ दौरे के दूसरे दिन अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र  (Ambedkar Cultural Center) का शिलान्यास किया। गौरतलब है कि ऐशबाग (Aishbagh) में अंबेडकर स्मारक तैयार किया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 45 करोड़ रूपए है। यहां पर संविधान निर्माता डॉ़ भीमराव अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी।

राष्ट्रपति मंगलवार को सुबह 11:30 बजे लोकभवन पहुंचे थे। वे राजभवन में रूके हुए थे। लोकभवन से राष्ट्रपति ने अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअली शिलान्यास किया। भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की स्मृति में इस स्मारक को बनवाया जा रहा है।

de1d7eb1 5a0f 4aad 98e8 d431cf9bc003 3 1624937803 अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का राष्ट्रपति ने किया शिलान्यास

यह स्मारक 1.34 एकड़ में बन रहा है। इसमें डॉ़ अंबेडकर की प्रतिमा के साथ उनके अस्थि कलश को भी यहां दर्शन के लिए रखा जाएगा।

इस स्मारक की दर्शक क्षमता करीब साढ़े सात सौ होगी। इसमें अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, आभाषी संग्रहालय, पुस्तकाल, शोध केंद्र, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया सहित कई चीजों का निर्माण किया जाएगा।

WhatsApp Image 2021 06 28 at 8.06.33 PM 1200x685 1 अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का राष्ट्रपति ने किया शिलान्यास

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लोकभवन में चल रहे कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

दलित वोट बैंक पर नजर

इस अंबेडकर स्मारक के कई सियासी कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अंबेडकर स्मारक को मायावती द्वारा बनवाए गए अंबेडकर पार्क और समता मूलक स्थलों के जवाब के रूप में प्रस्तुत करेगी। बसपा से छिटक रहे दलित वोट बैंक को अपने पाले में लाने की प्रयास करेगी।

Related posts

31 जुलाई को प्रभु भारत-बांग्लादेश नई रेल परियोजना की बुनियाद रखेंगे

bharatkhabar

अश्लील डांस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल वार्डन निलंबित

Anuradha Singh

लोकसभा चुनाव: तीसरे चारण में शाम पांच बजे तक 61% मतदान, 117 प्रत्याशियों का भविष्य मशीन में कैद

bharatkhabar