Breaking News featured Uncategorized देश राज्य

लोकसभा चुनाव: तीसरे चारण में शाम पांच बजे तक 61% मतदान, 117 प्रत्याशियों का भविष्य मशीन में कैद

percentage of election voting लोकसभा चुनाव: तीसरे चारण में शाम पांच बजे तक 61% मतदान, 117 प्रत्याशियों का भविष्य मशीन में कैद

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में शाम पांच बजे तक 61% मतदान हुआ है, आंकड़ा अभी बढ़ने की संभावना है। दोपहर साढ़े तीन बजे तक 51.15%, जबकि दोपहर डेढ़ बजे तक 37.89% मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 52.37 फीसदी मतदान हुआ है और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 9.63 फीसदी मतदान हुआ है।

तीसरे चरण में सबसे अधिक 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है। गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने गांधी नगर पहुंचे। मां का आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद में वोट डाला। यहां अमित शाह भी उनके साथ मौजूद थे।

इसके बाद अमित शाह ने भी पत्नी के साथ अहमदाबाद में वोट डाला। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली समेत सामजसेवी अण्णा हजारे ने भी वोट डाला। अधिक 13राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग जारी है। वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने गांधी नगर पहुंचे थे।

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में 4 बजे तक 50.82 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया में मंगलवार को अपराहन 4 बजे तक 50.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी के साथ ही खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्रों में 4 बजे मतदान समाप्त हो गया जबकि बाकी अन्य जगह शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगडिया में अपराह्न 4 बजे तक क्रमश: 48.50 प्रतिशत, 52.00 प्रतिशत, 53.00 प्रतिशत, 48.00 प्रतिशत एवं 53.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related posts

महाराष्ट्र के मंत्री के शराब वाले बयान का शिवसेना ने किया विरोध

Breaking News

स्वामी का लिंग काटने वाली लड़की बयान से पलटी

Srishti vishwakarma

जानें, लोहड़ी पर्व को सूर्य के उत्तरायण होने का पहला विराट यज्ञ क्यों कहा जाता है

mahesh yadav