Breaking News featured देश

सरकार हुई सख्त, जांच पूरी होने तक उरी के ब्रिगेड कमांडर को पद से हटाया

government has taken strict action uri brigade commander shifted out सरकार हुई सख्त, जांच पूरी होने तक उरी के ब्रिगेड कमांडर को पद से हटाया

नई दिल्ली। उरी आतंकी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए है जिसे लेकर भारत ने हमले का बदला लेते हुए पीओके में घुसकर 50 आतंकियों को ढेर कर दिया था तो वहीं अब भारत सरकार ने सुरक्षा में हुई भारी चूक के लिए उरी के ब्रिगेड कमांडर सोमा शंकर को जांच पूरी होने तक पद से हटा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सेना इसे एक मामूली बदलाव बता रही है ताकि उरी आतंकी हमलों की जांच में कोई भी बाधा न आए और निष्पक्ष रुप से कार्यवाई आगे बढ़ सके।

government-has-taken-strict-action-uri-brigade-commander-shifted-out

खबर के अनुसार जांच पूरी होने तक 28 माउंटेन डिवीजन के एक अधिकारी उरी ब्रिगेड के कमांडर के रुप में कार्यभाल संभाल सकतें हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक सोमा शंकर को पद से बर्खास्त किया गया है। बता दें कि उरी में हमले के 4 दिन बाद देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि जरूर कुछ गलती हुई है। हम गलती को खोजेकर उसे सही करेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद सीमा पर हाई अलर्ट है। भारतीय सेना को पाकिस्तान के तरफ से होने वाली किसी भी हरकत के लिए अलर्ट रखा गया है इसके लिए तीनों सेनाओं को त्वरित मूड पर तैयार किया गया हैं। आपको बता दें कि मुद्दे की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान की सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों और अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गईं हैं। चौबीस घंटे सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। चौकसी के लिए सैटेलाइट इमेजिंग, रडार चेन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। मिलिटरी ऑपरेशन रूम में अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Related posts

श्रीनगर हेलीकॉप्टर हादसे में सैन्य अदालत ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पर लगाई रोक

Trinath Mishra

Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी की यात्रा पर भड़का चीन, ताइवानी कंपनियों पर की बड़ी कार्रवाई

Nitin Gupta

फतेहपुर: CCTV के सामने से अवैध खनन और ओवरलोडिंग, जिम्‍मेदारों का बयान हैरान करने वाला   

Shailendra Singh