featured Breaking News Uncategorized दुनिया

आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद भी पाकिस्तान झूठ पर आमादा, नहीं कर रहा आतंकियों पर कार्रवाई

pulwama

एजेंसी, नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के करीब एक महीने बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय झूठ बोल रहा है. विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान अब भी पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए जाने की बात को नकार रहा है जबकि स्वयं इस आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह बिना किसी बाधा के अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापित और निरंतर कार्रवाई करनी चाहिए.”

रवीश कुमार ने कहा, ”संयुक्त राष्ट्र ने पुलवामा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने की बात कही थी, लेकिन पाकिस्तान इसको नकार रहा है. अगर पाकिस्तान अपने आपको ‘नई सोच’ वाला ‘नया पाकिस्तान’ होने का दावा करता है तो उसे आतंकवादियों खिलाफ ‘नई कार्रवाई’ करनी चाहिए।”

रवीश कुमार ने कहा, ”पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने (जेएम) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, कुछ भ्रम है’ क्या पाकिस्तान जेएम का बचाव कर रहा है?”

उन्होंने पाकिस्तान के एक और दावे को खारिज किया जिसमें पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके जवानों ने भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए. विदेश मंत्रालय ने कहा, ”अगर पाकिस्तान के पास भारत का दूसरा विमान गिराने के सबूत हैं, जैसा कि वह दावा करता है तो उसने वे साझा क्यों नहीं किए।”

Related posts

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की कृपा से चमकेगी किस्मत, अपनाएं ये उपाय

Neetu Rajbhar

इन्हें मिल सकती है काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी, जानिए क्या है प्लान

Aditya Mishra

जारी रहेगी आम और गरीब लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी

Pradeep sharma