featured Breaking News देश

लोकसभा चुनाव पर 11 मार्च को चर्चा करेंगे द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन

mk stalin dramuk लोकसभा चुनाव पर 11 मार्च को चर्चा करेंगे द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन

एजेंसी, चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन आगामी लोकसभा चुनाव पर 11 मार्च को पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा करेंगे। पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। द्रमुक महासचिव के. अनबझगन ने एक बयान में कहा कि विपक्षी पार्टी राज्य में 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि सांसदों, विधायकों और जिला सचिवों की बैठक में आम चुनाव और उपचुनाव पर चर्चा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि द्रमुक ने इस बैठक से कुछ दिन पहले कांग्रेस समेत अपने आठ सहयोगी दलों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया था। द्रमुक 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं, जबकि पुडुचेरी में एक सीट है। भाकपा, माकपा और वीसीके को दो- दो सीटें दी गई हैं। द्रमुक ने एमडीएमके, आईजेके, आईयूएमएल और केएमडीके को एक-एक सीट दी है। उसने एमडीएमके को राज्यसभा की भी एक सीट दी है जिसके लिए जून में चुनाव होना है।

Related posts

सुकमा नक्सली हमला: 4 संदिग्ध नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

kumari ashu

आग लगने के बाद कुआं खोद रहे हैं योगी : माले

sushil kumar

बजट सत्र की तारीखों का हुआ ऐलान, 29 जनवरी से होगा शुरू

Shagun Kochhar