featured Breaking News देश

लोकसभा चुनाव पर 11 मार्च को चर्चा करेंगे द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन

mk stalin dramuk लोकसभा चुनाव पर 11 मार्च को चर्चा करेंगे द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन

एजेंसी, चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन आगामी लोकसभा चुनाव पर 11 मार्च को पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा करेंगे। पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। द्रमुक महासचिव के. अनबझगन ने एक बयान में कहा कि विपक्षी पार्टी राज्य में 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि सांसदों, विधायकों और जिला सचिवों की बैठक में आम चुनाव और उपचुनाव पर चर्चा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि द्रमुक ने इस बैठक से कुछ दिन पहले कांग्रेस समेत अपने आठ सहयोगी दलों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया था। द्रमुक 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं, जबकि पुडुचेरी में एक सीट है। भाकपा, माकपा और वीसीके को दो- दो सीटें दी गई हैं। द्रमुक ने एमडीएमके, आईजेके, आईयूएमएल और केएमडीके को एक-एक सीट दी है। उसने एमडीएमके को राज्यसभा की भी एक सीट दी है जिसके लिए जून में चुनाव होना है।

Related posts

अक्षय कुमार ने आनंद एल राय के साथ नई फिल्म की घोषणा की

Shailendra Singh

रूस और यूक्रेन जंग से किन देशों को खतरा?, क्या सीजफायर के बाद भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है रूस

Rahul

जम्मू-कश्मीर:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश,11 लोगों को किया गिरफ्तार

rituraj