Breaking News featured देश

तनाव के बावजूद भारत-पाकिस्तान बस सेवा जारी

Despite tensions between India and Pakistan bus service continuing तनाव के बावजूद भारत-पाकिस्तान बस सेवा जारी

अमृतसर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापार और बस सेवा शुक्रवार को अटारी-वाघा संयुक्त जांच चौकी के रास्ते जारी रही। दिल्ली और लाहौर के बीच सदा-ए-सरहद शांति बस भी शुक्रवार को 15 यात्रियों के साथ चली। सभी यात्री पाकिस्तान के थे और ये सभी लाहौर गए। बस अपने निर्धारित स्टॉप, पंजाब पर्यटन द्वारा संचालिक करतारपुर में स्थित रेस्तरां पर रुकी।बस का चालक पुलिस के सुरक्षा वाहन के साथ बस को दिल्ली से अटारी सीमा तक ले गया।

despite-tensions-between-india-and-pakistan-bus-service-continuing

सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को लगभग माल से लदे 185 ट्रक अटारी-वाघा एकीकृत जांच चौकी से होकर गुजरे। भारत से 63 ट्रक सीमा पार किए, जबकि पाकिस्तान से 120 ट्रक भारत में प्रवेश किए। बता दें कि 18 सितंबर को उरी सेक्टर के आर्मी बेस पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव साफ तौर पर देखा जा सकता है। बुधवार रात को भारत ने इस हमले का जवाब देते हुए पाक-अधिकृत कश्मीर में घुसकर 50 आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद भारत-पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेनाओं की गतिविधि काफी बढ़ गई है। जिसके चलते भारत सरकार ने तीनों सेनाओं को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है और एलओसी से सटे गांवों को खाली कराया गया है।

Related posts

यूपी में लगी लोक अदालत, एक दिन में करीब 12 लाख वादों का निस्‍तारण  

Shailendra Singh

गोंडवाना एक्सप्रेस हुई बेपटरी, दिल्ली से आगरा के बीच हुआ हादसा

Vijay Shrer

योगी सरकार का सामाजिक क्रांति का शंखनाद

Rani Naqvi