featured देश

रॉबर्ट वाड्रा पर पूछे गए सवाल पर बोली प्रियंका ये सब चलता रहेगा, मैं अपना काम कर रही हूं

PRIYANKA GANDHI रॉबर्ट वाड्रा पर पूछे गए सवाल पर बोली प्रियंका ये सब चलता रहेगा, मैं अपना काम कर रही हूं

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का उत्तरप्रदेश दौरे का बुधवार को तीसरा दिन है। राज्य के पार्टी कार्यालय नेहरू भवन में मंगलवार को प्रियंका ने कार्यकर्ताओं के साथ 16 घंटे की मैराथन बैठक की। दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुई बैठक पूरी रात चली और बुधवार सुबह 5:30 बजे खत्म हुई। पार्टी ने प्रियंका को राज्य की 41 लोकसभा सीटों की और ज्योतिरादित्य सिंधिया को 39 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक से निकलने पर प्रियंका ने पति रॉबर्ट वाड्रा से चल रही ईडी की पूछताछ के सवाल पर कहा- ये सब चलता रहेगा, मैं अपना काम कर रही हूं।

PRIYANKA GANDHI रॉबर्ट वाड्रा पर पूछे गए सवाल पर बोली प्रियंका ये सब चलता रहेगा, मैं अपना काम कर रही हूं

बता दें कि प्रियंका ने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर कहा, ‘‘मैं संगठन और इसकी संरचना के बारे में काफी कुछ सीख रही हूं। देख रही हूं कि क्या-क्या जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी फीडबैक ले रही हूं कि उनके हिसाब से हमें चुनाव में जीत के लिए क्या करना चाहिए? प्रियंका बुधवार को भी 12 अन्य लोकसभा सीटों के बूथ कार्यकर्ताओं और गुरुवार को दौरे के आखिरी दिन 17 लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगी। प्रियंका को जिन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनमें कांग्रेस के गढ़ रायबरेली, अमेठी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ गोरखपुर भी शामिल है।

वहीं प्रियंका ने बीते सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखनऊ में रोड शो के बाद पार्टी का कामकाज संभाला था। हालांकि, रोड शो के बाद वे तुरंत जयपुर रवाना हो गई थीं। वहां उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से राजस्थान के बीकानेर मनी लॉन्ड्रिंग केस के संबंध में ईडी पूछताछ कर रहा था। मंगलवार को पूछताछ के बाद ईडी ने वाड्रा को बुधवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। बुधवार को प्रियंका अवध क्षेत्र की लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। इनमें कैसरगंज, श्रावस्ती, गोंडा, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़ की लोकसभा सीटें शामिल हैं।

Related posts

सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, 9 जवान शहीद 3 घायल

kumari ashu

उत्तराखंड: 24 घंटे में सामने आए 6,251 नए मरीज, 85 लोगों की मौत

pratiyush chaubey

अल्मोड़ा : शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों के साथ की समीक्षा बैठक

Neetu Rajbhar