featured बिहार राज्य

कहलगांव एनटीपीसी ने भू विस्थापितों की समस्याओं को आज तक नहीं किया हल

ntpc कहलगांव एनटीपीसी ने भू विस्थापितों की समस्याओं को आज तक नहीं किया हल

पटना। बिहार के भागलपुर जिला के कहलगांव एनटीपीसी इंटक के पूर्व संयुक्त सचिव उदय प्रताप राणा ने आज शाम कहा कि , कहलगांव एनटीपीसी ने भू विस्थापितों और स्थानीय लोगों की समस्याओं का अंत तक हल नहीं किया ! उन्होंने मांग किया कि , कहलगांव एनटीपीसी की बाउंड्रीवॉल के आस -पास गरीबों, मजदूरों को रोजगार मिलनी चाहिए।

ntpc कहलगांव एनटीपीसी ने भू विस्थापितों की समस्याओं को आज तक नहीं किया हल

बता दें कि उन्होंने आरोप लगाया कि, कहलगांव एनटीपीसी की कंपनी में रोजगार नहीं मिलने के कारण, एनटीपीसी के आस-पास कहलगांव वासियों को बिहार से बाहर काम करना पड रहा है और कई समस्याओं का सामना भी करना पर रहा है। राणा ने कहलगांव सर्वदलीय समिति, स्थानीय जनता के प्रतिनिधियों और पत्रकारों से अपील किया कि, इन समस्याओं को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

atish कहलगांव एनटीपीसी ने भू विस्थापितों की समस्याओं को आज तक नहीं किया हल अतीश दीपंकर

Related posts

UP News: वरिष्ठ आईएएस सेल्वा कुमारी जे बनी मेरठ की कमिश्नर

Rahul

मप्र: अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में दर्ज किया गया मामला

Ankit Tripathi

आतंकवादियों की मदद कर रहा बॉलीवुड? , खुलासा होने से मचा बवाल..

Rozy Ali