December 10, 2023 3:22 am
featured यूपी

UP News: वरिष्ठ आईएएस सेल्वा कुमारी जे बनी मेरठ की कमिश्नर

Selva Kumari J Collector and District Magistrate Muzaffarnagar UP News: वरिष्ठ आईएएस सेल्वा कुमारी जे बनी मेरठ की कमिश्नर

UP News: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेल्वा कुमारी जे अब मेरठ की नई मंडलायुक्त होंगी। शासन ने आदेश जारी कर दिया है। सेल्वा कुमारी जे 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। IAS अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने 5 मार्च, 2021 को मेरठ मंडल के आयुक्त का पदभार संभाला था।

ये भी पढ़ें:-

UP News: योगी सरकार का कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, बोनस और महंगाई भत्ता देने की कर रही तैयारी

सेल्वा कुमारी जे की सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, वह मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं। सेल्वा कुमारी जे का जन्म 16 मई 1977 को हुआ था। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी में डिग्री हासिल की।

पहली पोस्टिंग 9 जून को मिली थी
सेल्वा कुमारी जे को पहली प्रशासनिक पोस्टिंग वाराणसी में मिली। 9 जून 2007 को उन्होंने वाराणसी से कलेक्टर के रूप में अपनी नौकरी शुरू की। इसके बाद वे वाराणसी के ललितपुर में तैनात थीं। वह महोबा और झांसी में मजिस्ट्रेट थीं। झांसी में सीडीओ का पद संभाला। लेकिन, कासगंज जिले में आने पर उन्हें डीएम का पहला प्रभार मिला।

Related posts

यूपी में रैलियों का दिन…जानिए आज कहां कौन करेगा रैली?

shipra saxena

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्याओं का खुला रहस्य..

Mamta Gautam

अमरिंदर राज में बदमाशों के हौसले बुलंद, वन कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला

rituraj