featured बिहार राज्य

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह करेंगे एनटीपीसी कहलगांव का दौरा

r.k singh केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह करेंगे एनटीपीसी कहलगांव का दौरा

पटना। केंद्रीय राज्य मंत्री (आईसी) विद्युत और नई और नवीकरणीय ऊर्जा आर.के.सिंह 9 फरवरी, 2019 को संयंत्र की प्रगति की समीक्षा करने के लिए एनटीपीसी कहलगांव का दौरा करेंगे। एक दिन के कार्यक्रम के दौरान, मंत्री पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा कहलगांव संयंत्र पहुंचेंगे और लगभग 3 बजे प्रस्थान करेंगे। उनके साथ गुरदीप सिंह, सीएमडी-एनटीपीसी और बिजली मंत्रालय और एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।

r.k singh केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह करेंगे एनटीपीसी कहलगांव का दौरा
बता दें कि सिंह पावर प्लांट के नियंत्रण कक्ष और अन्य संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और कहलगांव संयंत्र के जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम और स्वचालित फ्लाई ऐश बैगिंग मशीन को समर्पित करने के लिए भी स्लेटिंग करेंगे। फिर वह प्लांट परिसर में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सिंह, दिन में, ई-रिक्शा और तिपहिया साइकिल भी वितरित करेंगे, जो कहलगांव बस्ती में आंग भवन परिसर में सीएसआर के तहत विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के बीच वितरित करेंगे। कहलगांव की अपनी पहली यात्रा के दौरान, वह मानसरोवर गेस्ट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

atish केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह करेंगे एनटीपीसी कहलगांव का दौरा अतीश दीपंकर

Related posts

बरेली में जागरुक वोटरों को किया गया सलाम

shipra saxena

महाशिवरात्रि : पांच ग्रहों के अद्भुत संयोग के बीच होगी महादेव की आराधना, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त सामग्री और पूजा विधि

Rahul

Coronavirus India Update: कोरोना पॉजिटिव रेट में गिरावट, लेकिन बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 1,733 हुई मौतें

Neetu Rajbhar