featured दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की विपक्षी डैमोक्रेट्स के साथ समझौते की घोषणा

donald trump 1 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की विपक्षी डैमोक्रेट्स के साथ समझौते की घोषणा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शुक्रवार को आंशिक कामबंदी खत्म करने और संघीय सरकार के कामकाज को अस्थाई रूप से फिर से शुरू करने के लिए विपक्षी डैमोक्रेट्स के साथ एक समझौते की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संघीय सरकार के कामकाज को फरवरी तक दोबारा शुरू करने के लिए वह समझौता करने को तैयार हैं। दरअसल यूएस-मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने की योजना के लिए फंडिंग को लेकर जारी विवाद का कारण पिछले पांच हफ्ते से संघीय सरकार के कामकाज बंद है।

donald trump 1 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की विपक्षी डैमोक्रेट्स के साथ समझौते की घोषणा

 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम बंद को खत्म करने और संघीय सरकार के कामकाज को फिर से शुरू करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं। मैं जल्द ही तीन हफ्तों के लिए यानी 15 फरवरी तक सरकारी कामकाज को फिर से शुरू करने के लिए एक बिल पर हस्ताक्षर करूंगा.’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस से उचित शर्तों पर समक्षौता नहीं होने की स्थिति में कामकाज फिर से बंद हो सकता है या फिर वह कानून और अमेरिका के संविधान के तहत इस आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रपति को मिली हुईं शक्तियों का उपयोग कर सकते हैं.

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जरूरी नहीं के पीछे से टक्कर मारने वाला ही दोषी हो

Vijay Shrer

मध्यप्रदेशः जनसम्पर्क मंत्री द्वारा दतिया में राजगढ़ पैलेस, होटल का शिलान्यास किया

mahesh yadav

लखनऊ कमिश्नरेट से 6 दबंग जिला बदर, जानिए इसका कारण  

Shailendra Singh