featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेशः जनसम्पर्क मंत्री द्वारा दतिया में राजगढ़ पैलेस, होटल का शिलान्यास किया

मध्यप्रदेशः जनसम्पर्क मंत्री द्वारा दतिया में राजगढ़ पैलेस, होटल का शिलान्यास किया

मध्यप्रदेशः जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया की समृद्ध, सांस्कृतिक, पुरातात्विक विरासत है।उन्होंने कहा कि इसे सहजने का काम किया जा रहा है। डॉ. मिश्र दतिया राजगढ़ पैलेस पांच सितारा होटल का शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

 

मध्यप्रदेशः जनसम्पर्क मंत्री द्वारा दतिया में राजगढ़ पैलेस, होटल का शिलान्यास किया
मध्यप्रदेशः जनसम्पर्क मंत्री द्वारा दतिया में राजगढ़ पैलेस, होटल का शिलान्यास किया

इसे भी पढ़ेःमप्रः अटल के सपनों को साकार कर रहा मध्यप्रदेश- सुमित्रा महाजन

जनसम्पर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया में राजगढ़ पैलेस को पांच सितारा होटल के रूप में विकसित किया जायेगा। यह अंचल का पहला पांच सितारा होटल होगा। इसके बन जाने से दतिया में न केवल टूरिस्टों को सुविधा मिलेगी। बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि दतिया में वीरसिंह पैलेस, राजगढ़ पैलेस, तालाब, वावड़िया अनेक ऐसे स्थान है जो पुरातात्विक महत्व के है।

होटल व्यवसायी अनंत कुमार एवं उदित कुमार ने कहा कि हम दतिया में 70 करोड़ रुपये का निवेश कर इस पैलेस को पांच सितारा होटल के रूप में विकसित करेंगे। राजगढ़ पैलेस के मूल स्वरूप को जस का तस रखा जाएगा।मंत्री ने कहा कि पैलेस का नाम भी राजगढ़ पैलेस ही रहेगा।कार्यक्रम में गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण,अधिकारी उपस्थित रहे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमला, 1 की मौत 25 घायल

Rani Naqvi

कांग्रेस अकेले लड़ेगी उपचुनाव, समझौते की खबर अफवाह: बब्बर

Vijay Shrer

आसमान पर युद्ध छेड़कर बुरा फंसा रूस, अमेरिका ने खोली पोल..

Rozy Ali