featured Breaking News देश

उरी हमले में घायल जवान ने ली आखिरी सांसें, शहीदों की संख्या बढ़कर 19

Nayak rajkishor singh उरी हमले में घायल जवान ने ली आखिरी सांसें, शहीदों की संख्या बढ़कर 19

नई दिल्ली। 18 सितंबर को उरी में हुए आतंकी हमले में घायल एक और जवान ने आज दम तोड़ दिया। उरी हमले में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के छठे बटालियन के नायक राजकिशोर सिंह ने आज दिल्ली मिलिट्री अस्पताल में अंतिम सांस ली। जवान के पैर और सीने में गोलियां लगी थीं। इसके साथ ही उरी घटना में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर अब 19 हो गई है, रक्षा सूत्रों के हवाले से खबर मिली की घायल जवान नायक राजकिशोर सिंह ने हमले के 12 दिन बाद आज दिल्ली मिलिट्री अस्पताल में अंतिम सांस ली।

nayak-rajkishor-singh

आपको बता दें कि इस महीने की 18 तारीख को उरी स्थित सेना के मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कुछ घायल थे जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घयल जवानों में से एक शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के छठे बटालियन के नायक राजकिशोर सिंह ने आज दिल्ली मिलिट्री अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि नायक राजकिशोर सिंह के सीने और पैरों में गोलियां लगी थीं।हमले में घायल जवान नायक राजकिशोर सिंह का राजधानी दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। सिंह बिहार में भोजपुर जिले की आरा तहसील के पिपराती गांव के रहने वाले थे।

Related posts

राजस्थान में पांच मेडिकल कॉलेज हुए शुरू, शुरूआत में 500 सीटों पर होगी भर्ती

rituraj

पटना में 16-19 फरवरी को होगी राष्ट्र मंडल संसदीय संघ की बैठक

Rani Naqvi

BSNL ने लॉन्च किया एक साथ दो प्री-पेड प्लान, रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

Neetu Rajbhar