featured देश

छत्तीसगढ़ः CM बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

सीएम बघेल की बैठक छत्तीसगढ़ः CM बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद कृषि और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने केबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

 

सीएम बघेल की बैठक छत्तीसगढ़ः CM बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
छत्तीसगढ़ः CM बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

इसे भी पढ़ें-गोवा: बीमार होने के बाद भी सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री पर्रिकर, सभी ने किया स्वागत

वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान विधानसभा में पेश करने के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2018 का अनुमोदन किया गया।
प्रदेश की पांचवी विधानसभा के प्रथम सत्र माह जनवरी 2019 के लिए माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप का भी अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन कार्य (आवंटन) नियम में संशोधन करते हुए कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग का नाम कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग करने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा

मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किये जाने के लिए आज की बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र में शासकीय संकल्प लाने का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में आर्थिक अनियमिताओं की उच्च स्तरीय जांच के लिए विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) के गठन का निर्णय लिया गया। यह टीम आई.जी. स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में काम करेगी।

मंत्रिपरिषद ने शराब बंदी के बारे में वाणिज्यिक-कर (आबकारी) विभाग के तत्कालीन 11 सदस्यीय अध्ययन दल की रिपोर्ट को अव्यावहारिक मानते हुए खारिज करने और नया अध्ययन दल गठित करने का भी निर्णय लिया। नवीन अध्ययन दल के द्वारा राज्य सरकार को दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट दी जाएगी।

Related posts

गोरखपुरः अवैध कच्ची शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा, आठ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

Shailendra Singh

मप्र: HC ने जनआर्शीवाद यात्रा को लेकर शिवराज सरकार से मांगा खर्च का हिसाब

mahesh yadav

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का न्यूयॉर्क के अस्पताल में ऑपरेशन, दो हफ्ते करना होगा आराम

Rani Naqvi