featured देश

क्या चिदंबरम से नाराजगी के चलते कामत ने लिया संन्यास ?

Gurudas Kamat क्या चिदंबरम से नाराजगी के चलते कामत ने लिया संन्यास ?

मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव गुरुदास कामत ने अपने सारे पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। यही नहीं, उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी है। यही नहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने सक्रिय राजनीति से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस फैसले के बाद कामत पार्टी में किसी पद पर नहीं रहेंगे और न ही वह पार्टी की तरफ से कोई चुनाव ही लड़ेंगे।

Gurudas Kamat

सियासी गलियारों में खबर है कि महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए पी चिदंबरम को उम्मीदवार बनाने से वह नाराज थे, और यही उनके इस्तीफे की मुख्य वजह है। इसे कांग्रेस पार्टी के लिए अगले साल होनेवाले मुंबई नगर निगम चुनावों के पहले एक बड़ा झटका माना जा रहा है। कामत पिछले लगभग चार दशकों से राजनीति में सक्रिय थे।

वहीं, कामत के इस्तीफा बम से भाजपा के एकनाथ खड़से के विकेट जाने की कांग्रेस की खुशी में भी खलल पड़ गया है।

61 वर्षीय कामत ने कल शाम मीडिया को जारी एक बयान में कहा, ‘‘प्रिय मित्रों पिछले 44 वर्षों से अधिक समय से मैंने आपमें से अधिकतर के साथ काम किया है और कांग्रेस की सेवा की है। पिछले कई महीने से मैं राजनीति छोडने की जरुरत महसूस कर रहा था ताकि अन्य लोगों को मौका मिले।’

Related posts

अयोग्य ठहराये गए विधायकों की याचिका पर निर्वाचन आयोग को नोटिस

Rani Naqvi

म्यांमार की नौ सेना को उसकी पहली पनडुब्बी देगा भारत

Samar Khan

कार ने पहले मारी टक्कर फिर 3 किलोमीटर तक घसीटा शव

bharatkhabar