featured खेल देश

IND vs AUS: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार जीत, 37 साल बाद मिला जीत का स्वाद

GGF IND vs AUS: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार जीत, 37 साल बाद मिला जीत का स्वाद

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। यह जीत भारत के लिहाज से काफी अहम हैं। क्योंकि भारत ने मेलबर्न में 37 सालों के बाद जीत दर्ज की है। भारत ने इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा है। यह टीम इंडिया की 150वीं टेस्ट जीत रही।

IND vs AUS: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार जीत, 37 साल बाद मिला जीत का स्वाद
IND vs AUS: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार जीत, 37 साल बाद मिला जीत का स्वाद

आखिरी बार मेलबर्न में 1981 में जीत थी टीम इंडिया

आपको बता दें कि आखिरी बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में मेलबर्न में जीत दर्ज की थी। अब भारत इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैं। आपको बता दें कि सीरीज का चौथा अर्थात आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। अगर इसी दौरे की बात करें तो इस दौरे पर टीम इंडिया की यह दूसरी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट 31 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टीम इंडिया ने सातवीं जीत दर्ज की।

विराट ने की गांगुली की बराबरी

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की विदेश में 11वीं टेस्ट जीत रही। विदेशों में सर्वाधिक टेस्ट जीत दर्ज करने के मामले में विराट ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी भी की। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम पांचवें दिन 261 रन पर ऑलआउट हुई।

बुमराह-जडेजा ने झटके तीन-तीन विकेट

कंगारू टीम के लिए पैट कमिंस (63) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इसके अलावा शॉन मार्श (44) ने थोड़ा संघर्ष किया। वहीं टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन जबकि मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। बता दें कि टीम इंडिया को अंतिम दिन जीतने के लिए दो विकेट की दरकार थी। इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर के भीतर पैट कमिंस (63) और नाथन लियोन (7) को आउट करके टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगाई। मेजबान टीम अपने कल के स्कोर में तीन रन का इजाफा कर सकी।

बता दें कि मेलबर्न में रविवार को बारिश के कारण शुरुआती दो सेशन का मैच नहीं खेला जा सका। लंच के बाद मुकाबला शुरू हुआ और टीम इंडिया ने इसका फायदा उठाते हुए मुकाबला जीता। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिन की पहली सफलता दिलाई। उन्होंने कमिंस को पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद इशांत शर्मा ने लियोन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय क्रिकेट फैंस को नए साल का तोहफा दिया।

Related posts

अब whatsapp की मदद से जानिए कहां कटी बिजली, मिलेगा अपडेट

Aditya Mishra

लखनऊ: SGPGI के निदेशक हुए कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी संक्रमित

Shailendra Singh

पीएम मोदी करेंगे आज चालकरहित ट्रेन का उद्घाटन, जानिए क्या होंगी इसमें सुविधाएं

Aman Sharma