featured देश

मनमोहन सिंह का पीएम मोदी पर वार, कहा ‘मैं ऐसा PM नहीं था जो प्रेस से बोलने में डरे’

pm modi manmohan singh मनमोहन सिंह का पीएम मोदी पर वार, कहा 'मैं ऐसा PM नहीं था जो प्रेस से बोलने में डरे'

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर मीडिया से बात न करने के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें प्रेस से बात करने में कभी डर नहीं लगा. मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने में डरता हो. मैं लगातार प्रेस से मिलता रहता था और हर विदेश यात्रा के बाद प्रेस कांफ्रेंस करता था.’

pm modi manmohan singh मनमोहन सिंह का पीएम मोदी पर वार, कहा 'मैं ऐसा PM नहीं था जो प्रेस से बोलने में डरे'

सरकार तथा आरबीआई के संबंध ‘पति-पत्नी’ की तरह

उन्होंने एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि वे न सिर्फ एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर थे, बल्कि वे देश के एक्सिडेंटल फाइनेंस मिनिस्टर भी थे. ‘चेंजिंग इंडिया’ शीर्षक के साथ प्रकाशित छह खंड की अपनी पुस्तक के विमोचन समारोह में संवाददाताओं से मिलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार तथा आरबीआई के संबंध ‘पति-पत्नी’ की तरह हैं और विचारों में मतभेद का समाधान इस रूप से होना चाहिए, जिससे दोनों संस्थान तालमेल के साथ काम कर सकें.

हाल ही में उर्जित पटेल ने गवर्नर पद से दिया है इस्तीफा 

उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है कि जब रिजर्व बैंक के आरक्षित धन के स्तर तथा लघु एवं मझोले उद्यमों के लिये कर्ज के नियम आसान बनाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय बैंक तथा वित्त मंत्रालय के बीच मतभेदों की चर्चा के बीच उर्जित पटेल ने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया.

आरबीआई के पूर्व गवर्नर भी रहे डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि रिजर्व बैंक की स्वायत्तता तथा स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि साथ ही मैं यह भी कहूंगा कि सरकार तथा आरबीआई के बीच का रिश्ता पति-पत्नी के रिश्ते जैसा है. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उसका समाधान इस रूप से होना चाहिए जिससे दोनों संस्थान सामंजस्यपूर्ण तरीके से काम कर सके.

सिंह ने दी शुभकामनाएं

पटेल के इस्तीफे के बाद सरकार ने आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास को गवर्नर नियुक्त किया. सिंह ने कहा कि जो भी आरबीआई के गवर्नर हैं, मैं उन्हें शुभकामना देता हूं. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें एक मजबूत और स्वतंत्र आरबीआई की जरूरत है जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करे. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि सरकार तथा आरबीआई साथ मिलकर काम करने का रास्ता निकाले.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों द्वारा कृषि ऋण माफी की घोषणा से जुड़े सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि हमें चुनावी घोषणा-पत्र में जतायी गयी प्रतिबद्धता का सम्मान करना है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रभाव के बारे में अध्ययन नहीं किया है लेकिन चूंकि प्रतिबद्धता जतायी गयी है, अत: हमें उसका सम्मान करना है.

Related posts

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का निर्देश, गलत बिल की शिकायत को तुरंत करें हल  

Shailendra Singh

प्रयागराज में सड़कों पर आवारा पशुओं का तांडव, राहगीर परेशान

Shailendra Singh

जम्मू कश्मीर में केंद्र के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

Ravi Kumar