featured देश राज्य

राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस ने ढहा दिए भगवा दल के तीन महत्वपूर्ण गढ़

rahul gandhi राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस ने ढहा दिए भगवा दल के तीन महत्वपूर्ण गढ़

नई दिल्ली। सियासत में किस्मत पलटने के लिए एक दिन काफी होता है। सोमवार तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर हुकूमत कर रही भारतीय जनता पार्टी को मंगलवार को जबरदस्त झटका लगा। राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस ने न केवल भगवा दल के तीन महत्वपूर्ण गढ़ ढहा दिए, बल्कि थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ 2013 से जारी उसके अश्वमेध पर भी रोक लगा दी। उधर, तेलंगाना और मिजोरम में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को मायूसी हाथ लगी है।

rahul gandhi राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस ने ढहा दिए भगवा दल के तीन महत्वपूर्ण गढ़

 

बता दें कि भाजपा तमाम कोशिशों के बावजूद राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को नहीं तोड़ पाई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की अगुवाई में कांग्रेस ने वसुंधरा राजे सरकार को मात दे दी। देर शाम, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया। सबसे रोचक मुकाबला मध्य प्रदेश में रहा। यहां भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। ऐसे में बसपा, सपा और निर्दलीय विधायक किंगमेकर हो सकते हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल कर 15 साल से सत्तारूढ़ भाजपा को बाहर कर दिया है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का भी करिश्मा काम नहीं कर पाया। देर शाम मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्यपाल को इस्तीफा भी सौंप दिया है। तेलंगाना में समय से पहले चुनाव करवाने की चंद्रशेखर राव की रणनीति काम आई और उनकी पार्टी टीआरएस दो-तिहाई बहुमत से ज्यादा सीटें जीती। वहीं, मिजोरम में दस साल बाद कांग्रेस ने मिजो नेशनल फ्रंट के हाथों सत्ता गंवा दी है। कांग्रेस को यहां केवल पांच सीटें मिलीं है।

Related posts

खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड को आगे लाने के लिए इन्फ्रास्टक्चर की तैयारी पर जोर

piyush shukla

मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों के लिए आगे आया बार एसोसिएशन, देगा ये सहायता

Aditya Mishra

बंगाल में सत्ता कायम करने में जुटी बीजेपी, पीएम जल्द कर सकते हैं बड़ी रैली

Aman Sharma