Breaking News featured देश

बंगाल में सत्ता कायम करने में जुटी बीजेपी, पीएम जल्द कर सकते हैं बड़ी रैली

WhatsApp Image 2021 02 03 at 12.19.03 PM बंगाल में सत्ता कायम करने में जुटी बीजेपी, पीएम जल्द कर सकते हैं बड़ी रैली

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते बंगाल की सियासत गर्मा गई है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए चुनावी रण में उतर चुकी हैं। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे है। जिसके चलते भाजपा ने भी बंगाल की जनता के बीच अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है। भाजपा बंगाल में अपनी सत्ता कायम करने के लिए पुरजोर मेहनत कर रही है। जिसके चलते अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की धरती पर इसी साल होने वाले राजनीतिक रण में मेगा रैली करेंगे। पीएम मोदी की रैली के लिए पार्टी ने प्लान तैयार कर लिया है। इससे पहले भी भाजपा के कई दिग्गज नेता बंगाल में रैली कर चुके हैं।

रैली में होंगे 15 लाख लोग शामिल-

बता दें कि सत्ता का सुख तो हर कोई भोगना चाहता है, लेकिन कब किसकी किस्मत पलट जाए। ये किसी को नहीं पता है। ऐसा ही कुछ बंगाल में देखने को मिल रहा है। बंगाल में विधानसभा चुनाव आने है। जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की तरफ से जनता को लुभाने के लिए मार्च के पहले हफ्ते में रैली कर सकते हैं। यह रैली बंगाल के सबसे बड़े मैदान ब्रिगेड मैदान में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही इस रैली में करीब 15 लाख लोग शामिल होंगे। रैली के लिए प्रदेश बीजेपी की ओर से दो तारीख सुझाई गई हैं। पहली तारीख है पांच मार्च तो दूसरी है सात मार्च है। हालांकि अभी तक रैली का समय तय नहीं हुआ है। इसके साथ ही बीजेपी पूरी कोशिश में जुटी हुई है कि इस रैली को बंगाल की राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी रैली बनाई जाए।

Related posts

सेलरी से इनकम का ये नया तरीका साबित हो सकता है ‘रामबाण’, बजाज फायनेंस दे रहा मौका

Trinath Mishra

पुलिस पर अधेड़ की पीटकर हत्या करने का आरोप

Rani Naqvi

मथुरा- वृन्दावन विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी श्री कान्त शर्मा पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज

piyush shukla