Breaking News featured देश

पाकिस्तान के विवादित बोल, कहा भारत ने खुद ही कराया उरी हमला

pakistan defence minister khawaja asif says uri attack was self generated पाकिस्तान के विवादित बोल, कहा भारत ने खुद ही कराया उरी हमला

इस्लामाबाद। ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’, वैसे आपने ये कहावत तो कई बार सुनी होगी लेकिन आज ये कहावत पाकिस्तान की बौखलाहट को देखकर एकदम सही साबित होती है। उरी आतंकी हमले में भारत ने जहां पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित को सारी सबूत सौंपे है उसी दिन पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने उरी आतंकी हमले में साजिश रचने का आरोप भारत पे ही लगा दिया है।

pakistan-defence-minister-khawaja-asif-says-uri-attack-was-self-generated

पाकिस्तान के डॉन न्यूज के एक कार्यक्रम में बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने भारत पर खुद ही साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के इस हमले में शामिल होने का अब तक कोई सबूत सामने नहीं आया है। इससे साफ है कि उन्होंने खुद ही ये योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि यूएन में सुषमा ने पकड़े गए आतंकी बहादुर अली का मुद्दा उठाया था लेकिन पाकिस्तान ने भारत के पकड़े गए जासूस जाधव का मुद्दा क्यों नहीं उठाया? इस पर जवाब देते हुए आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पिछले कई महीनों से ही मुद्दा उठाता चला आया है। हमारे पास बुगती भी सबूत है जिसे भारत ने फर्जी पहचान पर वीजा दिया।

इसके साथ ही आसिफ ने कहा कि हमारे खिलाफ 5 या 10 आवाजें भी उठ गई तो भी वे पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। पूरी दुनिया जानती है कि भारत कश्मीर विवाद को सुलझाने में गंभीर नहीं है जितना पाकिस्तान। लेकिन हम पर आरोप लगाने के बाद भी भारत को किसी भी देश से कोई समर्थन नहीं मिला है। चीन कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता है।

बता दें कि कुछ दिन पहले उरी में हुए आतंकी हमलें में कई जवान शहीद हो गए थे जिस पर भारत ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं यूएन में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण की जहां हर तरफ सराहा जा रहा है तो वही मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है।

Related posts

जयललिता को भारत रत्न दिलाने की पेशकश करेगी तमिलनाडु सरकार

Anuradha Singh

ओमान ने बढ़त हासिल की, भारतीय टीम 2022 फीफा फुटबॉल विश्व कप दौड़ से बाहर

Trinath Mishra

बांदा जेल के अंदर ही छिपा मिला फरार कैदी, ऐसे आया गिरफ्त में  

Shailendra Singh