Breaking News featured देश

गुड़गांव का नाम हुआ ‘गुरुग्राम’, केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

gurgaon is now gurugram as central approve its name गुड़गांव का नाम हुआ 'गुरुग्राम', केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव का नाम बदलने की घोषणा कुछ समय पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी जिसे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दे दी और अब गुड़गांव को आधिकारिक तौर पर ‘गुरुग्राम’ के नाम से जाना जाएगा।

gurgaon-is-now-gurugram-as-central-approve-its-name

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की जानकारी राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि अब गुड़गांव शहर और जिला दोनों ही तौर पर गुरुग्राम के नाम से जाना जाएगा।

इसके नाम बदलने को लेकर सरकारी प्रवक्ता ने कहा, हरियाणा भगवत गीता की भूमि है और ये शिक्षा का केंद्र रहा था। गुरु द्रोणाचार्य के समय से ही ये गुरुग्राम के रुप में जाना जाता था जहां पांडवों ने शिक्षा ली थी। इसलिए काफी समय से इस क्षेत्र के लोग इसका नाम गुरुग्राम करने की मांग कर रहे थे।

बता दें कि गुड़गांव का नाम बदलने की घोषणा अप्रैल में की गई थी। दिल्ली से सटा गुड़गांव हरियाणा का कॉरपोरेट हब है। लोगों का ऐसा मानना है कि गुड़गांव नाम गुरु द्रोणाचार्य से निकला और इस गांव को पांडवों द्वार गुरु द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा में दिया गया इसलिए इसे गुरुग्राम के तौर पर जाना जाने लगा लेकिन समय के साथ ये नाम बिगड़कर गुड़गांव हो गया।

Related posts

पंजशीर में तालिबान ने जीत का किया दावा, काबुल और आसपास के क्षेत्रों में जश्न में की हवाई फायरिंग

Nitin Gupta

प्रणब मुखर्जी के बाद अगले राष्ट्रपति बनेंगे लाल कृष्ण आडवाणी!

shipra saxena

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मिली राहत सीबीआई कोर्ट में नहीं होना पड़ा सशरीर पेश

Arun Prakash