देश

जयललिता को भारत रत्न दिलाने की पेशकश करेगी तमिलनाडु सरकार

modi 7 जयललिता को भारत रत्न दिलाने की पेशकश करेगी तमिलनाडु सरकार

नई दिल्ली। जयललिता के मरने के बाद अब उन्हें भारत रत्न से नवाजने की मांग उठ रही है।  इस सम्बन्ध में हुई एक बैठक में  एक प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसके बाद तमिलनाडु की दिवंगत नेता जयललिता को भारत रत्न देने के लिए केंद्र के सामने पेशकश की जाएगी। इसके अलावा तमिलनाडु विधानसभा परिसर में भी जयललिता की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित करने का प्रस्ताव दिया गया।

 

ओ पन्नीरसेल्वम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि “केंद्र से इस बात की सिफारिश करने के लिए कैबिनेट में एक प्रस्ताव स्वीकार किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जे. जयललिता को ‘भारत रत्न’ दिया जाए।” इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने केंद्र से यह भी अपील करने का फैसला किया कि संसद परिसर में जयललिता की एक कांस्य प्रतिमा लगाई जाए”। राजनीति में जयललिता के अभिन्न् योगदान को देखते हुए ये फैसला लिया गया।  उनकी एक प्रतिमा  राजनीतिक गुरु एमजीआर की स्मारक के पास भी लगाया जाना है।

बता दें कि  बीते 5 दिसंबर 2016 को उनका दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था जिसके बाद से पूरे तमिलनाडू में मातम पसर गया है। अपने चहीते नेता के मरने से लोग काफी दुखी हैं।

 

 

 

Related posts

165 मीटर ऊंची इमारत मात्र 10 सेंकेड में हुई जमिंदोज, सबसे कम समय में गिरने के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Aman Sharma

उरी में घुसपैठ नाकाम, 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमला, 1 की मौत 25 घायल

Rani Naqvi