featured देश राज्य

दिल्ली में मुस्लिम कब्रिस्तानों की समस्याएं और ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से 2017 में कराया

chunao ayog दिल्ली में मुस्लिम कब्रिस्तानों की समस्याएं और ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से 2017 में कराया

नई दिल्ली। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) की एक रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि एक साल बाद दिल्‍ली में मुस्लिमों को दफनाने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। रिपोर्ट में भूमि आवंटन और अस्थायी कब्रों के प्रावधान जैसे उपचारात्मक कदमों का सुझाव दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यह रिपोर्ट जारी की। आयोग ने ‘दिल्ली में मुस्लिम कब्रिस्तानों की समस्याएं एवं स्थिति’ विषय पर अध्ययन ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से 2017 में कराया था।

chunao ayog दिल्ली में मुस्लिम कब्रिस्तानों की समस्याएं और ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से 2017 में कराया

 

बता दें कि आयोग के एक अध्ययन का हवाला देते हुए इसमें कहा गया कि शहर में हर साल औसतन 13,000 मुस्लिमों का अंतिम संस्कार होता है। लेकिन 2017 तक मौजूदा कब्रिस्तानों में 29,370 लोगों को ही दफनाने की जगह बची थी। रिपोर्ट में कहा गया, ‘इसका मतलब है कि वर्तमान गति के हिसाब से आज से एक साल बाद कोई जगह नहीं बचेगी बशर्ते कोई उपचारात्मक रणनीति नहीं अपनाई जाए। रिकॉर्ड के मुताबिक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 704 मुस्लिम कब्रिस्तान हैं जिनमें से केवल 131 में ही मृतकों को दफनाया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘131 क्रियाशील कब्रिस्तानों में से 16 में मुकदमेबाजी के कारण मृतकों को नहीं दफनाया जा पा रहा है जबकि 43 पर विभिन्न संस्थाओं ने अतिक्रमण कर लिया है।

Related posts

कांग्रेस ने निकाली किसान संदेश यात्रा

Rani Naqvi

उत्तर कोरिया ने आधुनिक हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण, जाने क्या है इसके खतरे

Neetu Rajbhar

पूर्व आईएएस अफसरों ने संभाला मोर्चा, किसानों से कहा- खत्म करें आंदोलन

Aditya Mishra