featured देश

छत्तीसगढ़: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनसभा

pm modi छत्तीसगढ़: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनसभा

नई दिल्ली: पांचो राज्यों में राजनीतिक पार्टियां पुरजोर की ताकत लगा रहे हैं। सभी राजनेता एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन की तलाश में जुट गए हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

pm modi छत्तीसगढ़: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनसभा

महासमुंद में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रचार का पहिया थमने से पहले महासमुंद में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी दो जनसभाएं करेंगे। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को सभी 230 सीटों पर मतदान होना है।

20 नवंबर को होना है मतदान

प्रधानमंत्री सुबह 11:45 बजे महासमुंद पहुंचेंगे और दोपहर में बेमचा भाटा मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 19 जिलों की 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। बता दें कि 12 नवंबर को पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान हुआ था। जिसमें मतदान प्रतिशत करीब 75 फीसदी से दर्ज किया गया था।

चिदंबरम ने पीएम मोदी को गिनाए गैर-गांधी परिवार के 15 अध्यक्षों के नाम

छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर भाजपा चौथी बार सत्ता में वापसी की कोशिश में है वहीं कांग्रेस भी अपना वनवास खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। चुनाव माया-जोगी फैक्टर की वजह से दिलचस्प हो चुके है।  राज्य के चुनाव परिणाम बाकी राज्यों के साथ 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। वहीं कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में वापसी कर पाती या नहीं।

Related posts

सीएम नीतीश ने आखिरी समय बदला फैसला, उमेश कुशवाहा बनाए गए बिहार JDU के नए अध्यक्ष

Aman Sharma

इजरायली दूतावास के पास बम धमाके में ‘जैश उल हिंद’ का हाथ ?, NIA की जांच जारी

Aman Sharma

भारत में Realme 6i हुआ लॉन्च , जानिए फोन में क्या कुछ है खास..

Rozy Ali