featured बिज़नेस

सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक में चेयरमैन और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ विरोध के सुर

mark zukarbarg सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक में चेयरमैन और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ विरोध के सुर

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक में चेयरमैन और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ विरोध के सुर उठने लगे हैं। कंपनी के कुछ बड़े निवेशकों ने जुकरबर्ग पर चेयरमैन पद छोड़ने का दबाव बढ़ा दिया है। एक जांच में कहा गया है कि फेसबुक ने रिपब्लिक पार्टी के एक नेता के नियंत्रण वाली राजनीतिक सलाहकार और जनसंपर्क (पीआर) कंपनी की सेवा ली। इस कंपनी का मकसद फेसबुक की स्पर्धियों को नीचा दिखाना और उन पर कीचड़ उछालना था।

mark zukarbarg सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक में चेयरमैन और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ विरोध के सुर

 

बता दें कि रिपोर्ट सामने आने के बाद ट्रिलियम असेट मैनेजमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जोनास क्रोन ने जुकरबर्ग से चेयरमैन पद छोड़ देने की मांग की। क्रोन फेसबुक के बड़े निवेशकों में एक हैं। उन्होंने कहा कि फेसबुक ऐसे बर्ताव कर रही है जैसे कि वह बहुत खास हो। हकीकत में ऐसा नहीं है। सच यह है कि फेसबुक एक कंपनी है और कंपनी में चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद अलग होने ही चाहिए।

वहीं जांच रिपोर्ट का मानना है कि फेसबुक ने वाशिंगटन डीसी स्थित डिफाइनर्स पब्लिक अफेयर्स नामक कंपनी की सेवा ली। इस कंपनी ने फेसबुक की स्पर्धियों और आलोचकों पर जमकर कीचड़ उछाले। हालांकि खबर आने के बाद जुकरबर्ग ने ऐसी किसी कंपनी के बारे में जानकारी होने से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि खबर देखने के बाद मैंने अपनी टीम से मशविरा किया। टीम ने मुझे बताया कि हम ऐसी किसी कंपनी के साथ काम नहीं कर रहे हैं।

हालांकि फेसबुक ने कहा कि वह एक समय इस कंपनी की सेवा ले रही थी। लेकिन इसका उपयोग ‘फ्रीडम फ्रॉम फेसबुक’ अभियान की फंडिंग के लिए किया गया था। फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट के साथ डिफाइनर्स पब्लिक अफेयर्स नामक किसी कंपनी के जुड़े होने की खबरों का खंडन किया। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक में एक अन्य निवेशक और अर्जुना कैपिटल की नताशा लैंब ने कहा कि चेयरमैन और सीईओ का पद एक ही व्यक्ति के हाथों में होने का सीधा मतलब यह है कि फेसबुक किसी भी अंदरुनी समस्या को आसानी से नजरंदाज कर सकती है।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,833 नए मामले, 278 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी की बराबरी करने के चक्कर में खुद निपटे गए इमरान खान , भारतीय विदेश नीति के सामने कैसे सुपर फ्लॉप हुआ पाकिस्‍तान?

Rahul

अल्मोड़ा के गांव में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, बिट्टू कर्नाटक ने उठाई ये मांग

Nitin Gupta