featured देश राज्य

छत्तीसगढ़: राहुल गांधी का बीजेपी पर वार कहा, बीजेपी ने नोटबंदी कर लोगों को बेवकूफ बनाया

RAHUL GHANDHI

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने यहां रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुछ बिजनेसमैन मित्रों का 3 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया.

RAHUL GHANDHI

राहुल ने उठाया राफेल का मुद्दा

उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी देश का पैसा लेकर भाग गया. विजय माल्या देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर गया था. राहुल गांधी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए राफेल डील का मुद्दा उठाया. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया. मोदी सरकार ने 526 करोड़ का हवाई जहाज, 1600 करोड़ रुपये में खरीदा. अनिल अंबानी ने पूरी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया और HAL 70 साल से ये ही बना रही है.

नोटबंदी पर राहुल  का वार

कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, देश के लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया. इससे सिर्फ चौकीदार के दोस्तों का भला हुआ था और किसी का भला नहीं हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी की गई और कालाधन वापस लाने के नाम पर लोगों का बेवकूफ बनाया गया.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को चूना लगाने वाली कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. आम लोगों का पैसा छीनकर 15 उद्योगपतियों को दे दिया गया. आपको बता दें कि राहुल गांधी का ये छत्तीसगढ़ दौरा दो दिनों का है. राहुल आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे, इसके अलावा रोड शो भी करेंगे.

Related posts

राष्ट्रपति के अभिभाषण से बजट सत्र शुरू होगा, जेटली का पिटारा 1 फरवरी को खुलेगा

Rani Naqvi

बिहार में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी, छपरा में 7 लोगों ने तोड़ा दम

Rahul

सोनिया को लेकर स्वामी का दावा, कैंब्रिज में करती थी वेटर का काम

lucknow bureua