featured देश मध्यप्रदेश राज्य

कांग्रेस ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची, यहां देखे सूची

rahul gandhi 13 कांग्रेस ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची, यहां देखे सूची

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावी ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल सियासी जमीन तलाशने लगे हैं। सभी जनता को लुभाने के लिए एक पर एक वादे किये जा रहे हैं। साथ ही राजनेता चुनाव को देखते हुए एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी शुरु कर चुके हैं।

rahul gandhi 13 कांग्रेस ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची, यहां देखे सूची

कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षरों से सोमवार की रात जारी हुई सूची में बामोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, अशोकनगर से जगपाल सिंह, मैहर ‌से श्रीकांत चतुर्वेदी, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, हाटपीपलिया से मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.

रविवार को दूसरी सूची कर दी थी जानकारी

इससे पहले कांग्रेस ने रविवार शाम को 16 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. पहली सूची में पार्टी ने 155 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

11 दिसंबर को घोषित होगें परिणाम

जबकि वोटों की गिनती 11 दिसंबर को की जाएगी. कांग्रेस ने पहली सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का खास ख्याल रखा था. कांग्रेस की लिस्ट में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी के समर्थकों को बराबरी से टिकट मिले.

कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ से उम्मीदवार बनाया है. उनके भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा सीट से टिकट दिया गया है. पार्टी ने उनके भतीजे प्रियवत सिंह को खिलचीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को भी झाबुआ से टिकट दिया है.

 

Related posts

पद्मावत को मिली रिलीज के इजाजत पर भड़की करणी सेना, कहा विरोध जारी रहेगा

Vijay Shrer

कोरोना अपडेट : ओमिक्रोन संक्रमण का आंकड़ा 650 के पार, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6,358 केस

Neetu Rajbhar

झारखंड: पाकुड़ में बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत

Rahul