featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : ओमिक्रोन संक्रमण का आंकड़ा 650 के पार, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6,358 केस

कोरोना कोरोना अपडेट : ओमिक्रोन संक्रमण का आंकड़ा 650 के पार, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6,358 केस

कोरोना अपडेट || भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,358 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 6,450 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,42,43,945 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार यानी 28 दिसंबर  2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 293 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में ओमिक्रोन

इसी बीच भारत में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 653 हो गई है। हालांकि इनमें से 186 लोग ठीक हो चुके हैं।  इसी के साथ अब  भारत में ओमिक्रोन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में पैर पसार चुका है। 

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 75,456 हो गई है देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.23 फीसदी हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है।

वहीं बीते 24 घंटे में 72,87,547 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 142.47 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 10,35,495 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 67.41 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

राज्य में कोरोना की स्थिति

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 21,908 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (14,127), पश्चिम बंगाल (7,433), कर्नाटक (7,478), तमिलनाडु (6,562) मामले अभी भी सक्रिय हैं।

राज्यों में ओमिक्रोन की स्थिति 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले दिल्ली और महाराष्ट्र में है।  दिल्ली में 165, महाराष्ट्र में 167, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 46, तेलंगाना में 55, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, उड़ीसा में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1,उत्तराखंड में 4, गोवा में 1, मणिपुर में 1, मामले दर्ज किए गए है। हालांकि 186 लोगों संक्रमण मुक्त भी हो चुके है। आपको बता दें देश में ओमिक्रोन वेरिएंट ने अभी तक 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे दी है।

Related posts

गोंडा: भ्रामक सूचना पर पुलिस ने बनाया खुद का मखौल, 25 BDC सदस्यों को हवालात में बैठाया

Shailendra Singh

मायावती पर लगे सभी आरोपों को साबित कर देंगे नसीमुद्दीन!

kumari ashu

14 जुलाई को जंगीपुर जाएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Pradeep sharma