featured दुनिया बिज़नेस

पाकिस्तान के सभी बैंक हुए हैक, हैकर्स ने उड़ाए करोड़ों रुपए

पाकिस्तान के सभी बैंक हुए हैक, हैकर्स ने उड़ाए करोड़ों रुपए

पाकिस्तान के सभी बैंक हैकर्स के निशाने पर हैं।पाक के ही डॉन समाचार के अनुसार, फेडरल इनवेस्टीगेशन एजेंसी के साइबर क्राइम प्रमुख ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के लगभग सभी बैंक हैक कर लिए गए हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार सिक्योरिटी के तहत हैकर्स ने बैंकों को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,बैंक के ग्राहकों के करोड़ों की रकम पर हैकर्स ने चपत लगा दी है।

 

पाकिस्तान के सभी बैंक हुए हैक, हैकर्स ने उड़ाए करोड़ों रुपए
पाकिस्तान के सभी बैंक हुए हैक, हैकर्स ने उड़ाए करोड़ों रुपए

इसे भी पढ़ेःचीन के बॉर्डर पर जवानों के बीच दीवाली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हालांकि जांच एजेंसियां इस मामले को सुलझाने में प्रयासरत हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह साइबर हमला सीमा पार का माना जा रहा है ! फिलहाल अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हु्आ है कि बैंकों से कुल कितनी रकम में हैकर्स ने साथ साफ किए हैं।प्रकरण के सामने आने के बाद एफआईए के साइबर क्राइम प्रमुख कैप्टन शोएब ने पाकिस्तान की हालिया सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए साइबर हमले से स्पष्ट है कि बैंकों की सुरक्षा को दुरुस्त किए जाने की आवश्यकता है।

करीब 100 मामलों की एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है

शोएब ने बैंकों को भी इस हमले के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अगर बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है तो बैंक भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।इसी लिहाज से करीब 100 मामलों की एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है। साइबर क्राइम प्रमुख ने कहा कि अब हम बैंकों के लिए सुरक्षात्मक रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने साइबरक्राइम से जुड़े कई गैंग को गिरफ्तार किया गया है,और उनसे चुराई गई रकम बरामद की गई है।शोएब ने का कि एक गैंग को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। इस गैंग के सदस्य खुद को आर्मी अधिकारी बताकर ग्राहकों के बैंक से पैसे साफ करने का काम करते थे।

महेश कुमार यादव

Related posts

धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 4 दिन में बढ़े सिर्फ 6% केस

Rahul

मॉब लिंचिंग: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच अन्य गिरफ्तार, जानें क्या हुआ था मामला

bharatkhabar

10 घंटे की बैठक के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ सामान्य वर्ग का आरक्षण

Ankit Tripathi