Uncategorized

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

jk 1 दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सेना और पुलिस को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद मंगलवार तड़के सफानगरी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में से एक अप्रैल में सेना छोड़कर हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था।

jk 1 दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

बता दें कि आतंकियों की पहचान मोहम्मद इदरीस सुल्तान उर्फ छोटा अबरार और आमिर हुसैन (दोनों शोपियां निवासी) के तौर पर हुई। 20 साल की इदरीस पहले सेना का जवान था। दोनों आतंकी घाटी में सेना और आम जनता पर हुए कई हमलों में शामिल रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इदरीस और आमिर आतंकी संगठन हिजबुल से जुड़े थे। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को कोई क्षति नहीं हुई। मुठभेड़ के बाद मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया।

वहीं एक अफसर ने बताया कि शोपियां में और आतंकियों छिपे होने का शक है। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। लोगों को मुठभेड़ वाली जगहों के पास न जाने की हिदायत दी है। क्योंकि यहां विस्फोट का खतरा रहता है। पिछले दिनों मुठभेड़ के बाद धमाके में 6 आम नागरिकों की जान चली गई थी।

Related posts

IPL 2019 Eliminator में पृथ्वी शॉ ने की शुभमन गिल के खास रिकॉर्ड की बराबरी

bharatkhabar

एंजेलीना जोली की तरह दिखने में लड़की ने बिगाड़ ली अपनी शक्ल

Vijay Shrer

मेरठ: यह संस्था फ्री में बांट रही है पौधे, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh