Uncategorized

मेरठ: यह संस्था फ्री में बांट रही है पौधे, जानिए पूरा मामला

मेरठ: यह संस्था फ्री में बांट रही है पौधे, जानिए पूरा मामला

मेरठ: पौधे और पानी यह दोनों अगर ना हो तो हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है। आज के समय में हम प्रकृति की इन दोनों नायाब चीजों को काफी नुकसान पहुंचा चुके है। इसीलिए उद्यान विभाग और बूंद फाउंडेशन ने एक नई शुरूआत की है। सोमवार से इस फाउंडेशन ने पौधा वितरण के कार्य को शुरू करके एक अनोखी पहल की है।

नौ जुलाई तक जारी रहेगा कार्यक्रम

पौधे दान देने की यह मुहिम नौ जुलाई तक जारी रहेगी। इस मुहिम को राजकीय पौधशाला सर्किट हाउस में चलाया जा रहा है। इस वितरण कार्यक्रम के पहले दिन 62 पौधों का वितरण किया गया। यह सभी पौधों का वितरण निशुल्क किया जा रहा है।

फाउंडेशन अध्यक्ष रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पौधे और पानी हमारे जीवन दाता है। यह दोनों हमारें जीवन की रक्षा भी करते है। ऐसे में हमें पौधों और पानी के विषण पर गंभीर होना चाहिए। आने वाले समय में पौधों और पानी की हमें मिलकर रक्षा करनी होगी। फाउंडेशन सदस्य गौहर रज़ा,रवि कुमार,प्रशांत सिरोही,सिद्दीकी,सरदार गुरमिंदर सिंह,मुकुल रस्तोगी,फ़ज़ल करीम मौजूद रहे।

Related posts

अहंकार है आपके जीवन का सबसे बड़ा नाशक, आखिर क्यों जानें यहां

bharatkhabar

India Corona Update: देश में बीते 24 घंटों में मिले 798 नए मामले, 5 लोगों की मौत

Rahul

अफगान के बाद अब तालिबान ने भी ईद के मौके पर संघर्ष विराम का किया ऐलान

rituraj