Uncategorized

IPL 2019 Eliminator में पृथ्वी शॉ ने की शुभमन गिल के खास रिकॉर्ड की बराबरी

ipl news latest IPL 2019 Eliminator में पृथ्वी शॉ ने की शुभमन गिल के खास रिकॉर्ड की बराबरी

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापत्तनम में बुधवार को आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पृथ्वी शॉ ने अर्द्धशतकीय पारी (56) खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 19 वर्षीय पृथ्वी की यह आईपीएल में चौथी फिफ्टी हैं और उन्होंने इसी के साथ शुभमन गिल के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
एलिमिनेटर मुकाबले ने सनराइजर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में पृथ्वी ने दिल्ली को तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की। यह उनकी आईपीएल में चौथी फिफ्टी हैं। वे इसी के साथ आईपीएल इतिहास में 20 साल से कम उम्र में चार फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के शुभमन गिल के रिकॉर्ड की बराबरी की। गिल ने 3 मई को मोहाली में किंग्स इलेवन के खिलाफ 65 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह उनकी आईपीएल में चौथी फिफ्टी थी।।
इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत और मुंबई इंडियंस के इशान किशन तीन-तीन फिफ्टी लगाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
पृथ्वी ने इस सत्र में दूसरी फिफ्टी लगाई है। वे इस सत्र में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 15 मैचों में 23.20 की औसत से 258 रन बनाए हैं। उन्होंने इससे पहले आईपीएल 2018 में भी दो फिफ्टी लगाई थी। -नई दुनिया

Related posts

एक घंटे में तय कर सकेंगे दिल्ली से मुंबई का सफर !

kumari ashu

यूपी में बैंकों, एटीएम के बाहर चौथे दिन भी भीषण भीड़

Anuradha Singh

केशव प्रसाद मौर्या : अधूरी परियोजनाओं का लोकार्पण

Anuradha Singh