featured देश राज्य

देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन ‘T-18’ सफल परीक्षण, 160 KM/h की स्पीड से दौडी

ुि्िु देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन 'T-18' सफल परीक्षण, 160 KM/h की स्पीड से दौडी

नई दिल्ली : भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन ‘T-18’ का सफल परीक्षण सोमवार को हुआ. इसे देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन भी कहा जा रहा है. परीक्षण के दौरान भी इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा रही. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने इसे सोमवार को लॉन्च किया.

ुि्िु देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन 'T-18' सफल परीक्षण, 160 KM/h की स्पीड से दौडी

अश्विनी लोहानी ने अनावरण किया

इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा यहां सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार देश की पहली इंजन-रहित ट्रेन ‘ट्रेन 18’ का सोमवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने अनावरण किया.

आईसीएफ द्वारा निर्माण किया जाएगा

ट्रेन की पांच और इकाइयों का निर्माण वर्ष 2019-20 के अंत तक आईसीएफ द्वारा निर्माण किया जाएगा. कुल 16 कोच वाली यह ट्रेन सामान्य शताब्दी ट्रेन के मुकाबले करीब 15 प्रतिशत कम समय लेगी.

आईसीएफ ने महज 18 महीने बनाया ट्रेन

भारत ने पहली बार ऐसी ट्रेन का निर्माण किया है और वह भी आईसीएफ ने महज 18 महीने में इस काम को अंजाम दिया है. निर्माण वर्ष 2018-19 के अंदर ट्रेन की एक और इकाई का निर्माण हो जाएगा और चार और इकाइयों का उत्पादन निर्माण वर्ष 2019-20 के अंत तक कर लिया जाएगा.

ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यात्री ड्राइवर के केबिन के अंदर देख सकते हैं. ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और ट्रेन 18 के मध्य में दो एक्जिक्यूटिव कंपार्टमेंट होंगे. प्रत्येक में 52 सीट होंगी, वहीं सामान्य कोच में 78 सीटें होंगी.

Related posts

लखनऊ: मुख्तार अंसारी के करीबी के अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर, 10 दुकानें ध्‍वस्‍त

Shailendra Singh

6 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

बच्चों को आठवीं तक फेल न करने की नीति को खत्म करने की तैयारी में सरकार

Rani Naqvi