featured दुनिया देश

पीएम ने अफ्रीका में भारत-जापान साझेदारी एवं डिजिटल पार्टनरशिप सेमिनार को संबोधित किया

पीएम ने अफ्रीका में भारत-जापान साझीदारी एवं डिजिटल पार्टनरशिप सेमिनार को संबोधित किया

पीएम मोदी ने अफ्रीका में भारत-जापान साझीदारी एवं डिजिटल पार्टनरशिप सेमिनार में अपने वक्तव्य में कहाजापान और भारत से बड़ी संख्या में मौजूद बिजनेस लीडर्स। CEOs, केडाइनडरन, जेट्रो, NIKKI, CII और NASCOM के वरिष्ठ पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त किया। पीएम ने कहा जापान आकर यहां की बिजनेस कम्यूनिटी से बात करना मुझे हमेशा से ही बहुत खुशी देता है। मुझे आज भी याद है लगभग 10 साल से मेरी यहां के उद्यमियों से विस्तार से चर्चा होती रही है।उन्होंने कहा, मैंने (पीएम) आपके विजन को समझा था,अनेक नई नई बातें आपसे सीखा था। बीते दशक में भारत के प्रति आपकी आत्मीयता समय के साथ निरंतर बढ़ती रही है।

 

पीएम ने अफ्रीका में भारत-जापान साझीदारी एवं डिजिटल पार्टनरशिप सेमिनार को संबोधित किया
पीएम ने अफ्रीका में भारत-जापान साझेदारी एवं डिजिटल पार्टनरशिप सेमिनार को संबोधित किया

इसे भी पढ़ेःमोदी ने जापान में शिंजो आबे से की मुलाकात,दोनों देशों के रिश्तों में जुड़ेगा नया अध्याय

भारत सरकार का हर स्तर पर ये प्रयास है कि देश में Business Environment को इस तरह बदला जाय कि वहां पर आपको Ease of Doing business और Ease of Living का एहसास हर एक कदम पर हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने भारत में मिनी जापान बनाने की बात की थी। मेरे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि आज आप उससे भी बड़े व्यापक स्तर पर भारत में काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मोदी ने जापान की कंपनियों की भारत में बढ़ती संख्या पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कई दशकों से जहां करीब 1150 कंपनियां भारत में थीं, वहीं साल 2014 से लेकर 2017 के बीच जापान की 200 से ज्यादा नई कंपनियों ने भारत में ऑपरेट करना शुरू किया है। ये संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।

आज जापान की कंपनियां भारत में कार Manufacturing से लेकर Communication, Infrastructure से लेकर, सर्विसेस तक में साथ मिल कर के काम हो रहा है। भारत एवं जापान के बीच का ये सुखद सफर और भी आनंददायक और परिणामदायी बने इसके लिए भी मेरी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

महेश कुमार यादव

Related posts

बिग बॉस के घर से बेघर हुए स्वामी ओम ने सलमान को बताया ISI एजेंट

shipra saxena

पंजाब में बीजेपी नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, गजेंद्र शेखावत को मिली जेड प्लस सुरक्षा

Saurabh

CBI मामलाः SC का आदेश-वर्मा को मिलेगी CVC रिपोर्ट, आस्थाना की बढ़ सकतीं है मुश्किलें

mahesh yadav