featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःदेहरादून के 100 वार्डों में चुनाव जीतेगी बीजेपी-सुनील उनियाल गामा

uniyal उत्तराखंडःदेहरादून के 100 वार्डों में चुनाव जीतेगी बीजेपी-सुनील उनियाल गामा

उत्तराखंडः सूबे में स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है।सूबे की राजधानी देहरादून में मेयर की सीट के लिए जहां भाजपा की प्रतिष्ठा का सवाल बना है।वहीं कांग्रेस इसे हर कीमत पर हासिल कर भाजपा को जनता की नाराजगी दिखाना चाहती है। ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस के मनसूबों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से सुनील उनियाल गामा को मेयर पद पर उतारा है।

 

उत्तराखंडःदेहरादून के 100 वार्डों में चुनाव जीतेगी बीजेपी-सुनील उनियाल गामा
उत्तराखंडःदेहरादून के 100 वार्डों में चुनाव जीतेगी बीजेपी-सुनील उनियाल गामा

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःशीतकाल के लिए 20 नवंबर को बंद होगें बद्रीनाथ के कपाट

भारत खबर ने भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा से खास बातचीत की। आइए जानते हैं भारत खबर की खास बतचीत में क्या बोले बीजेपी मेयर पद के प्रत्याशी उनियाल। आपको बता दें कि हमारे संवाददाता से उनियाल ने कहा कि बीजेपी पार्टी ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है।इसलिए कार्यकर्ता दुगनी मेदनत से विपक्षी दलों के सभी प्रकार की कोशिशेंनाकाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विपक्षियों के धन बल को धराशायी कर देंगे।मेयर पद के प्रत्याशी ने कहा कि आने वाले समय में निगम के सौ को सौ वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी ही जीतकर आएंगे।

सुनील उनियाल गामा ने कांग्रेस सभी दवों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने सारा हिसाब किया है। और निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को जनता बताएगी कि बीजेपी ने क्या विकास किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पिछले विधान सभा चुनाव में जनता ने सारा हिसाब कर दिया था।

देहरादून में सभी सात साटों में बीजेपी की जीत हुई थी।आपको बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में  विधानसभा की सभी सात  सीटों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। सुनील उनियाल गामा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पिछले पांच साल रही और कोई विकास नहीं किया यही कारण है कि जनता ने उनके विधायको को हटा कर बीजेपी को जीत दिलाई।

महेश कुमार यादव

Related posts

कोल्ड्रिंग में नशा पिलाकर डॉक्टरों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी नर्स

Rani Naqvi

अमित शाह बोले- 7 साल में दी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, फैसले गलत हो सकते हैं लेकिन नीयत में खोट नहीं था

Saurabh

बीएचयू प्रशासन उपद्रवी छात्रों को लेकर सख्त, 50 छात्रों के दोबारा प्रवेश पर लगी रोक

Ankit Tripathi